NEET Paper Leak: संजीव मुखिया का JDU से 'कनेक्शन'! किंगपिन को बचाया जा रहा? मनोज झा का बड़ा खुलासा
NEET Paper Leak News: आरजेडी सांसद मनोज झा ने पेपर लीक मामले पर कहा कि रद्दी से 68 सवाल वही मिले हैं जो परीक्षा में पूछे गए थे. बाकी जला दिए गए होंगे. 200 सवाल होते हैं.
![NEET Paper Leak: संजीव मुखिया का JDU से 'कनेक्शन'! किंगपिन को बचाया जा रहा? मनोज झा का बड़ा खुलासा NEET Paper Leak Sanjeev Mukhiya Connection with JDU Saving the Kingpin RJD Manoj Jha Big Revelation NEET Paper Leak: संजीव मुखिया का JDU से 'कनेक्शन'! किंगपिन को बचाया जा रहा? मनोज झा का बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/48ffca97be3c7981a922f27e24b723d91719215204142169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NEET 2024 Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने जांच करते हुए अब तक बिहार में 18 लोगों को गिरफ्तारी कर जेल भेज चुकी है. इस मामले में सोमवार (24 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने बड़ा बयान दिया है.
मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक अखबार को दिखाया और पेपर लीक मामले पर कहा कि रद्दी से 68 सवाल वही मिले हैं जो परीक्षा में पूछे गए थे. बाकी जला दिए गए होंगे. 200 सवाल होते हैं. उन्होंने कहा, "इस परीक्षा को क्लिन चिट देने वाले धर्मेंद्र प्रधान से पूछना चाहूंगा कि कहां हो भाई? बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं?"
'संजीव मुखिया की पत्नी जेडीयू की नेता... चुनाव लड़ चुकीं'
नीट पेपर लीक का जिक्र करते हुए मनोज झा ने कहा कि एक संजीव मुखिया है. बीपीएससी परीक्षा की हेराफेरी में भी सूत्रधार थे. उनके बेटे शिव का नाम आया. बाहर से ही जमानत ले ली. कौन जमानत दिलाता है? बिहार से जमानत नहीं मिली तो बाहर से ले ली. कहा कि संजीव मुखिया कौन है उसको जानने के लिए रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं है. संजीव मुखिया की पत्नी जेडीयू की बड़ी नेता हैं. चुनाव लड़ चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के साथ तस्वीर भी दिखाई. सवाल उठाया कि जो किंगपिन है उसको बचाने की कोशिश क्यों हो रही है?
मनोज झा ने कहा कि इनका कनेक्शन मुख्यमंत्री के खास जिले से है. एक अणे मार्ग में ये बे-रोकटोक जा सकते हैं. नीट पेपर लीक में अमित आनंद का नाम आया उसकी तस्वीर को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ दिखाया.
आरजेडी सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को छोड़ दें, जिसमें कोई परीक्षा लीक नहीं हुई. पांच लाख लोगों को नौकरी मिली. 3.5 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन है. बिहार में परीक्षाएं लीक क्यों होती हैं? देश भर में लीकेज का बिहार-गुजरात कनेक्शन क्या है? अमित आनंद, नीतीश कुमार और संजीव मुखिया, इनको ढाल कहां से मिली.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: बिहार में एक और परीक्षा में हो गई बड़ी धांधली, 14 केंद्रों पर हो रहा था एग्जाम, 16 गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)