NEET Paper Leak Case 2024: नीट पेपर लीक मामले का तार बिहार के नालंदा से जुड़ गया है. इस मामले की जांच में जुटी आर्थिक अपराध इकाई की टीम को परीक्षा माफिया संजीव मुखिया की तलाश है जो फरार है. शुक्रवार (21 जून) को एबीपी न्यूज़ की टीम संजीव मुखिया के गांव नालंदा स्थिति नगरनौसा पहुंची. यहां से कई चीजें खुलकर सामने आईं.


दरअसल नीट पेपर लीक मामले में अब तक बिहार में 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. शक है कि उसमें से कई संजीव मुखिया से जुड़े हुए हैं. संजीव मुखिया नीट परीक्षा के बाद से फरार है. वह सॉल्वर गैंग का सदस्य रह चुका है. बीते 20 वर्षों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों में उसका नाम आया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. जेल भी जा चुका है.


बेटा डॉक्टर शिव जेल में बंद


गांव पहुंची एबीपी न्यूज़ की टीम को जानकारी मिली कि संजीव मुखिया का बेटा डॉक्टर शिव शिक्षक बहाली पेपर लीक मामले में फिलहाल जेल में बंद है. संजीव मुखिया ने वकील के माध्यम से पटना सदर कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जमानत की फिराक में है. संजीव मुखिया की पत्नी ममता मुखिया रह चुकी है. ममता देवी एलजेपी से 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है. चुनाव हार गई थी.


संजीव मुखिया के भाई से एबीपी न्यूज़ ने की बात


इस दौरान संजीव मुखिया के पैतृक आवास पर एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंची. संजीव मुखिया के भाई राजीव कुमार ने कहा, "हमको नहीं पता कि संजीव मुखिया कहां हैं. हम भाइयों का बंटवारा हो गया है. हमको उनसे मतलब नहीं. मेरी बातचीत उनसे नहीं होती है. उनकी पत्नी पटना में रहती हैं. नीट पेपर लीक का आरोप किसी पर भी लग सकता है. हमारे नजर में वह निर्दोष हैं. वह सरकारी नौकरी में हैं. निलंबित हुए हैं या नहीं हमको नहीं पता. नूरसराय में एक कॉलेज में काम करते थे. संजीव मुखिया के बेटे का नाम संजीव है. डॉक्टर है. कहां रहता है हमको नहीं पता."


इसके बाद एबीपी न्यूज़ की टीम संजीव मुखिया के घर पहुंची. यहां कच्चा मकान है. घर पर कोई नहीं मिला. पास में बैठे कुछ लोगों ने कहा कि यही संजीव मुखिया का घर है, लेकिन वह यहां बहुत कम आते हैं. एक-दो घंटे बस रुकते हैं. फरवरी-मार्च में एक बार आए थे. वह क्या करते हैं इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं. मीडिया में देखते हैं कि वह पेपर लीक कराते हैं.


बता दें एबीपी न्यूज़ की टीम शुक्रवार को जब नगरनौसा में संजीव मुखिया के गांव बलवा में थी तब पुलिस की टीम पहुंची थी. संजीव मुखिया को पुलिस तलाश कर रही है. गांव के चौराहे पर ग्रामीणों ने कहा कि हर दिन इस गांव में पुलिस आती है और संजीव मुखिया को खोजती है.


संजीव मुखिया की मां ने क्या कहा?


वहीं दूसरी ओर संजीव मुखिया की मां जशोदा देवी से भी एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरे बेटा संजीव मुखिया परीक्षा का पेपर लीक कराने के मामले में जेल गया था, लेकिन अब पेपर लीक नहीं करता है. नीट पेपर लीक मामले में पुलिस जानबूझकर मेरे बेटे का नाम दे दी है. आज कल मेरा बेटा कहां है मुझे नहीं पता. आज कल कोई बेटा अपनी मां को बताकर थोड़ी जाता है. मेरा पोता डॉ. शिव उज्जैन गया था. वहीं से उसको पुलिस उठा ली यह कहकर कि उसने पेपर लीक किया है.


यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: CM नीतीश कुमार की पार्टी का नीट पेपर लीक मामले में आया बड़ा बयान, उठाए ये सवाल