Gopalganj News: नीट यूजी एग्जाम (NEET UG Exam) में बिहार के अलग-अलग जिलों से बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं. सॉल्वर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो रही है. इसी कड़ी में अब गोपालगंज में कार्रवाई की खबर सामने आई है. सॉल्वर गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मचा है. राजधानी पटना के शास्त्रीनगर नगर थाने में रविवार (05 मई) को एफआईआर के बाद अब गोपालगंज के नगर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज हुई है.
राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है गिरफ्तार युवक
गोपालगंज में पुलिस ने सीबीएसई परीक्षा केंद्र से एक सॉल्वर को रविवार को पकड़ा है. गिरफ्तार सॉल्वर की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के कुडला थाना क्षेत्र के रिको निवासी सुरंग कुमार के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है. वह दूसरे परीक्षार्थी के बदले डमी कैंडिडेट के रूप में एग्जाम दे रहा था. पता चलने के बाद उसकी गिरफ्तारी हो गई है.
सिद्धार्थ सुमन की जगह दे रहा था परीक्षा
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बसडीला स्थित सीबीएसई परीक्षा केंद्र से रविवार को सॉल्वर सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. यह सिद्धार्थ सुमन नाम के परीक्षार्थी के बदले एग्जाम दे रहा था. रविवार को जैसे ही एनटीए मुख्यालय से रिपोर्ट आई तो परीक्षा सेंटर पर ही सतीश कुमार की गिरफ्तारी हो गई. बायोमेट्रिक अटेंडेंस से सॉल्वर की पहचान हुई है.
गोपालगंज में छह केंद्रों पर ली गई थी परीक्षा
वहीं, इस मामले में परीक्षा सेंटर की प्रिंसिपल पिंकी कुमारी ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि गोपालगंज में कुल छह केंद्रों पर नीट यूजी-2024 का आयोजन किया गया था. कुल 3 हजार 328 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. एक परीक्षा सेंटर से ही अभी तक गिरफ्तारी की सूचना आई है. वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज कर सॉल्वर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में निर्दलीय प्रत्याशी को रात में उठा ले गए, फंदे से लटकाकर पिटाई की, क्या है मामला?