NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में तीन और आरोपितों को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है. बीते रविवार (21 जुलाई) को इन्हें पटना में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया. इसके बाद रिमांड की मांग की गई. ये सभी राजस्थान से पकड़े गए हैं. अब 30 जुलाई तक इन तीनों आरोपितों को रिमांड पर लिया गया है.
रॉकी और पंकज का खास सहयोगी है शशिकांत
तीन आरोपितों में से राजस्थान के भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र कुमार मंगलम विश्नोई और दीपेंद्र शर्मा हैं. वहीं एक सेटर बताया जाता है कि जिसका नाम शशिकांत पासवान है. शक है यह दोनों छात्र प्रश्न पत्र हल करने के लिए चार मई की देर रात हजारीबाग में मौजूद थे. सेटर शशिकांत पासवान रॉकी और पंकज का खास सहयोगी है.
पहले से नौ आरोपित सीबीआई की रिमांड पर
उधर, इसके पहले से नौ आरोपित सीबीआई की रिमांड पर हैं. इसमें चार पटना एम्स के स्टूडेंट्स हैं, एक रांची रिम्स की छात्रा है, बिचौलिया सुरेंद्र, पंकज, राजू और एक रॉकी है. स्टूडेंट्स पर शक है कि परीक्षा माफिया ने प्रश्न पत्र इनसे हल कराया. सुरेंद्र स्टूडेंट्स और परीक्षा माफिया के बीच बिचौलिया है. पंकज पर प्रश्न पत्र चोरी करने का आरोप है. सुरेंद्र ने उसको आगे बढ़ाया. रॉकी संजीव मुखिया का रिश्तेदार है. शक है इसने झारखंड में स्टूडेंट्स से पेपर हल करवाया व उसके बाद अभ्यर्थियों को रटने के लिए दिया गया.
आमने-सामने बैठा कर होगी पूछताछ
वहीं बीते शनिवार को पटना सीबीआई की विशेष अदालत ने रॉकी की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी है. इन सब को आमने-सामने बैठा कर सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. अब छात्र कुमार मंगलम विश्नोई और दीपेंद्र शर्मा एवं सेटर शशिकांत पासवान सहित अन्य आरोपितों को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ होगी.
यह भी पढ़ें-