मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की परीक्षा का एडमिट कार्ड बनाने में विश्वविद्यालय प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. ऑनलाइन एडमिट कार्ड पर एक स्टूडेंट के पिता का नाम इमरान हाशमी और मां के नाम की जगह पर सनी लियोनी लिखा गया है. वहीं छात्र के एड्रेस की जगह मुजफ्फरपुर के रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान का पता लिखा हुआ है. ये एडमिट कार्ड सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है.



पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखण्ड का है जहां बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के धनराज महतो कॉलेज में पढ़ने वाले कुंदन कुमार नामक छात्र के एडमिट कार्ड पर मां का नाम सनी लियोनी और पिता का नाम इमरान हाशमी लिखा गया है. वहीं पता चतुर्भुज स्थान अंकित है.


ऐसे में सवाल उठता है कि स्नातक के पार्ट-2 का फॉर्म भरते वक्त छात्र के माता-पिता का नाम कैसे बदल गया और यदि पार्ट वन में भी यही नाम था तो फिर उस वक्त की जांच क्यों नहीं की गई?



हालांकि, इस संबंध में बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राम कृष्ण ठाकुर ने बताया है कि मामले की जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया ये किसी की शरारत लग रही है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और दोषियों पर करवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें


बिहार को मिलेगी नई सौगात, नितिन गडकरी आज करेंगे सोन नदी पर कोइलवर में बने नए पुल का उद्घाटन


बिहार: यह तस्वीर प्रशासन की हकीकत की पोल खोलती है, आपकी आंखें भर जाएंगी