रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के बिक्रमगंज की है, जहां राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को कबाड़ में फेंका हुआ पाया गया है. राष्ट्रीय प्रतीक के इस कदर अपमान से लोग नाराज हैं और जिला प्रशासन से ऐसे लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी अनुसार बिक्रमगंज नगर परिषद द्वारा बीते महीने 25 जनवरी की रात तेंदुनी चौक पर लाखों की लागत से बने अशोक स्तंभ स्थापित किया गया था. लेकिन दो दिन बाद ही 27 जनवरी की रात उसे तेंदुनी चौक पर से हटा दिया गया. अशोक स्तंभ के हटाए जाने के बाद से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं.
इसी बीच खबर आई कि राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को बिक्रमगंज के ही एक बाउंड्री के पीछे असहज अवस्था में फेंक दिया गया. इस बात सामने आते ही सनसनी फैल गई. इस संबंध में जब बिक्रमगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक के सुंदरीकरण के लिए जिस संवेदक को यह काम दिया गया था, यह उसी की करतूत है.
हालांकि, इस घटना के बाद अब सवाल उठता है कि किस नियमावली के अनुसार राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को बिक्रमगंज के चौक पर स्थापित किया गया था? किया गया था तो फिर उसे रातों रात हटाया क्यों गया? वहीं, हटाने के बाद उसका अपमान क्यों किया गया? बहरहाल, इस घटना के बाद इलाके में लोगों में नाराजगी है. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी मामले में पल्ला झाड़ते नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें -
फल्गु नदी पर करोड़ों की लागत से बनेगा बिहार का पहला रबर डैम, अब नदी में पूरे साल रहेगा पानी
बिहार: परीक्षा केंद्र पर अभिभावकों ने किया हंगामा, गार्ड के साथ की मारपीट, स्कूल गेट पर फेंके जूते-चप्पल