Neha Singh Rathore Marriage: यूपी में का बा? नेहा सिंह राठौर को मिला जवाब- सास बा, ससुर बा, देवर बा, देवरानी बा
Singer Neha Singh Rathore Bihar: 21 जून को नेहा की लखनऊ में हिमांशु सिंह से शादी हुई है. शादी के बाद 'यूपी में का बा' को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स जवाब में पोस्ट कर रहे हैं.
Neha Singh Rathore Married in UP: बिहार के कैमूर की रहने वाली नेहा सिंह राठौर अब यूपी की बहू बन गई हैं. उनकी शादी 21 जून को महरुआ थाना इलाके के हीड़ी पकड़िया निवासी सूर्यकांत सिंह के पुत्र हिमांशु सिंह से लखनऊ के नीलांश थीम पार्क में हुई है. 'यूपी में का बा' गाने से चर्चा में आईं नेहा सिंह राठौर की शादी के बाद उनके इस गाने का ट्विटर पर यूजर जवाब दे रहे हैं.
नेहा सिंह राठौर की शादी की तस्वीर को शेयर करते हुए शिवम वाजपेई लिखते हैं- "यूपी में का बा? जवाब- सास बा, ससुर बा, देवर बा, देवरानी बा और पति बा... सब समय-समय की बात बा..." वहीं फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा- "यूपी में का बा, यूपी में का बा, करत करत जाके यूपीए में ब्याह कर ले ली."
यह भी पढ़ें- Death Threat to BJP MLA: हरिभूषण ठाकुर बचौल को जान से मारने की धमकी, हाल ही में मिली है Y कैटेगरी की सुरक्षा
शादी को नहीं लगी किसी को भनक
बता दें कि इस शादी में गिन चुने खास मेहमान पहुंचे थे. ज्यादा भीड़-भाड़ न हो इसे देखते दोनों परिवार के साथ ही कुछ खास लोगों को ही शादी में बुलाया गया था. नेहा सिंह राठौर की सगाई पिछले साल हो गई थी. 2021 में ही शादी भी होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण उनकी होने वाली सास ऊषा सिंह का निधन हो गया. इसके बाद उनकी शादी टल गई थी.
मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली नेहा ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई उत्तर प्रदेश के कानपुर विश्वविद्यायल से की है. 2018 से भोजपुरी गाने की शुरुआत कर नेहा सामाजिक मुद्दों पर अपने गीत खुद लिखती हैं और गाती हैं. वह समाजिक मुद्दों को व्यंगात्मक और आलोचनात्मक तरीके से अपने गाने के जरिये उठाती है जो लोगो को खूब पसंद आता है.
बिहार चुनाव के समय चर्चा में आईं
नेहा सिंह राठौर बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आईं. उनका गाना' बिहार में का बा" आया था. इसके बाद यह खूब वायरल हुआ. जब यूपी का चुनाव आया तो नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर 'यू पी में का बा' गाया. इसी गाने को लेकर अब शादी के बाद यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों ने शुभकामनाएं और बधाई भी दी है.
यह भी पढ़ें- Arwal Bank Robbery: बिहार के अरवल में पंजाब नेशनल बैंक से 12.40 लाख रुपये की लूट, पांच की संख्या में पहुंचे थे लुटेरे