पटना: बिहार की फेमस 'का बा गर्ल' इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. वैसे तो बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह हमेशा ही अपने अलग अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार उन्होंने अपने अंदाज में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है. यूपी के बाबा...बिहार के चाचा -भतीजा के बाद अब दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर नेहा सिंह अपने अंदाज में तंज कसा है.
उन्होंने इसे लेकर अपना नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और देखते ही देखते नेहा सिंह का ये वीडियो वायरल हो गया है. यूपी में 'का बा' गाने को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाया था. नेहा सिंह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी गीत गा चुकी हैं.
मफलर वाला के बंगला चमकेला चकाचक... जिया करे धका-धक
अपने नए गीत में नेहा सिंह राठौर ने गाया है कि- ऐ जी अईसन मरम्मत न देखनी अभी तक, जिया करे धका-धक... मफलर वाला के बंगला चमकेला चकाचक, जिया करे धका-धक... 8 लाख के परदा सुन मारे हमका भक, अइसन मरम्मत न देखनी अभी तक जिया करे धका धक... आम आदमी के ररुआ बात करे अइनी.. बात करे अइनी जी सबके भरमईनी....''
इस गीत में नेहा सिंह यह कहना चाह रही हैं कि मैंने ऐसी मरम्मत कभी नहीं देखी है. मफलर वाले का बंगला चमक रहा है. जिसे देख कर मेरा दिल धक-धक कर रहा है. 8 लाख के परदे के बारे में सुनकर मैं चकित रह गई. आप आम आदमी की बात करने आए थे और आपने सबको भरमा दिया.
दरअसल दिल्ली के सीएम अरविदं केजरीवाल के घर के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही जा रही. इसमें 8 लाख केवल परदों की कीमत बताई गई है. इसे लेकर बीजेपी के नेताओं ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. बहरहाल इस बीच नेहा सिंह का ये गीत फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
बता दें कि रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर बिहार सासाराम और नालंदा सुर्खियों में है. इस घटना को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस घटना पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपनी गीत के माध्यम से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया था. नेहा सिंह राठौर के इस गाने के बोल हैं 'चाचा-भतीजा के जाता में पीस रहल बिहार बा'. आगे वो इस गीत में कह रही हैं कि लग रहा है कि ये जंगलराज की आहट है. वहीं. इस गीत को लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया.
इसे भी पढ़ें: Watch: यूपी में 'का बा'...बिहार के चाचा-भतीजा के बाद अब 'मफलर वाला' दिल्ली के सीएम पर नेहा का तंज- 'बंगला चमकेला चकाचक...'