पटना: बिहार में का बा गाने वाली फेमस सिंगर नेहा सिंह ( Neha Singh Rathore) के एक गाने को लेकर विवाद छिड़ गया है. यूपी पुलिस की नोटिस पर नेहा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि उनको धमकाया जा रहा है. उन पर दबाव बना जा रहा है. पुलिस मेरे घर आ धमकी और नोटिस दे दिया. इसके साथ ही वो ससुराल अंबेडकर नगर में भी नोटिस थमा दिया. वहां भी बात नहीं बनी तो दिल्ली धमक गई. रात आठ बजे फिर से नोटिस दे दिया. पुलिस ने हस्बैंड को कॉल करके घुमाया जैसे किसी क्रिमिनल को पकड़ने के लिए जाल बिछा रहे हों.
मुझे डराने धमकाने की कोशिश की जा रही
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझसे इस तरह के सवाल किए हैं जैसे किसी क्रिमिनल से सवाल किए जा रहे. नोटिस में सवाल ऐसे पूछे गए हैं जैसे किसी को फंसाने के लिए रखा गया हो. मैं अपने वकील से बातचीत किए बिना ऐसे कोई सवाल के जवाब नहीं दूंगी. अभी मेरी शादी को केवल आठ महीने हुए हैं और इस तरह से पुलिस का रवैया है जैसे पता नहीं मैंने कौन सा क्राइम कर दिया है. वो लोग मुझे डराने धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले भी थोड़ा बहुत मैटर हुआ था और एक दो गीतों पर पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है, लेकिन पहली बार पुलिस इस तरह से मेरे पीछे पड़ी है.
यू पी में का बा गाने पर विवाद
उन्होंने कहा कि इनको बस ये चाहिए कि कोई सत्ता का गुणगान करे. अगर उनके खिलाफ कुछ बोलेंगे तो गलत हो जाएगा. कोई सरकार से सवाल कर दे तो वो गलत हो जाता है. मैंने ऐसा भी कुछ नहीं गाया है. नेहा ने का बा यूपी सरकार वाला गाना भी गाकर सुनाया और कहा कि इसमें मैंने कुछ गलत नहीं बोला है.
यह भी पढ़ें- Crime News: स्कूल में घुसकर शिक्षिका के सीने में ठांय-ठांय, छपरा में बाइक से आए 4 लोगों ने मारी गोली