Neha Singh Rathore Notice: 'यूपी में का बा…' गाने पर नेहा सिंह राठौर को नोटिस मिलनी चाहिए थी या नहीं? जानें
Neha Singh Rathore News: नेहा सिंह राठौर को कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात थाने की पुलिस ने नोटिस थमाया था. नेहा सिंह राठौर से सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं.
पटना: सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) इन दिनों अपने गाने को लेकर विवादों में हैं. यूपी पुलिस (UP Police) ने 'यूपी में का बा' पार्ट-2 को लेकर नोटिस थमाया है जिसके बाद से बवाल मचा है. नोटिस में नेहा सिंह राठौर से सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ही दी थी. कुछ लोग नेहा सिंह राठौर के समर्थन में हैं तो वहीं इस बीच यह भी सामने आया है कि उन्हें नोटिस मिलनी चाहिए थी या नहीं.
नेहा सिंह राठौर को कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की कानपुर देहात थाने की पुलिस ने नोटिस थमाया था. नोटिस पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने बताया है. नेहा सिंह राठौर ने रविवार को ट्वीट किया- "सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री मार्कण्डेय काटजू जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मुझे भेजे गए नोटिस को अवैध बताया है और मुझे आश्वासन दिया है कि भारत की न्यायपालिका न्याय के पक्ष में मेरे साथ खड़ी है. जिस पीड़ा को मैं और मेरा परिवार झेल रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?"
नोटिस के बाद नेहा सिंह राठौर की बिगड़ी तबीयत
नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात अग्निकांड में मां-बेटी की हत्या को लेकर गानों के जरिए सरकार पर हमला किया था. नोटिस मिलने के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की तबीयत बिगड़ गई थी. खुद ही ट्वीट कर वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो अस्पताल में ड्रिप चढ़वाती नजर आईं थीं. लिखा था कि डॉक्टर ने उन्हें स्ट्रेस लेने से मना किया है. नेहा के पति हिमांशु सिंह दृष्टि आईएएस कोचिंग में काम करते हैं. संस्थान ने उन्हें नौकरी से इस्तीफा देने के लिए कह दिया था. इसके बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया.
नोटिस में पूछ गए हैं ये सात सवाल
1- क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथवा नहीं.
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.
6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं.
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार के कहते ही खड़े हो गए बिहार के DGP, सीएम के सवाल का सबके सामने देना पड़ा जवाब