पटनाः अपने गाने से सरकार पर तंज कसने वाली बिहार की नेहा सिंह राठौर अब यूपी की बहू बन गईं हैं. 'यूपी में का बा…' गाने से चर्चा में आईं और ट्रोल भी हुईं. इसके बाद अब उन्होंने यूपी के अंबेडकर नगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से शादी हुई है. काफी सादगी तरीके से इस शादी को संपन्न कराया गया है. यह शादी 2021 में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण डेट आगे बढ़ता गया. इसके बाद 21 जून की रात नेहा की शादी लखनऊ में हुई.
मीडिया और नेताओं को रखा गया दूर
यह शादी यूपी के लखनऊ के नीलांस थीम पार्क में हुई है. इस शादी से मीडिया और नेताओं को दूर रखा गया था. कहा जा रहा है कि हिमांशु सिंह मूल रूप से अंबेडकर नगर के हीड़ी पकड़िया गांव के रहने वाले हैं. वहीं नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने कानपुर से ग्रेजुएशन किया है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: चिराग पासवान को याद आया अपनों का 'धोखा', महाराष्ट्र के CM उद्धव के लिए कही बड़ी बात
गानों से चर्चा में रहती हैं नेहा सिंह राठौर
नेहा सिंह राठौर के ज्यादातर गाने समाज को लेकर हैं. उन्हें गाने का हुनर अपनी मां से मिला है. साल 2020 के बिहार चुनाव के वक्त भी नेहा चर्चाओं में आईं थीं. 'बिहार में का बा' उनका गाना काफी हिट हुआ था. इसके बाद 'यूपी में का बा' भी उन्होंने गाया. फिर इसके और पार्ट को भी लाया था. किसे पता था कि उनका यह गाना आते ही छा जाएगा.
'यूपी में का बा' के बाद वह खूब ट्रोल हुईं. इसके बाद 'यूपी में सब बा' गाना रवि किशन का आया जो एक तरह से नेहा सिंह के गाने का जवाब था. बता दें कि सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर काफी लोकप्रिय हैं. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक पर वह काफी फेमस हैं. साल 2016 से वह भोजपुरी लोक गीत गा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: पप्पू यादव ने बताया- 'देश का राष्ट्रपति ऐसा होना चाहिए, जो सुबह के चार बजे भी कर सके काम'