पटना: रामनवमी (Ram Navami) जुलूस के दौरान हुई हिंसा की घटना को लेकर बिहार सासाराम और नालंदा (Bihar Violence) अभी पूरे देश के सुर्खियों में है. इस घटना को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं, इस घटना पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने अपनी गीत के माध्यम से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर कटाक्ष किया है. नेहा सिंह राठौर के नए गाने का बोल है 'चाचा-भतीजा के जाता में पीस रहल बिहार बा'. आगे वो इस गीत में कह रही हैं कि लग रहा है कि ये जंगलराज की आहट है. वहीं. इस गीत को लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद कर रहे हैं.
'हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा'
नेहा सिंह राठौर इस गीत में गा रही हैं कि 'रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा… का बा, बिहार में का बा? चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा.
वहीं, इस गीत के बाद हिंदी के फेमस कवि डॉ. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा कि 'राजा अंधा हो जाए तो, सेवा धंधा हो जाए तो, सच दिखलाने वाला खंभा, छवि-प्रबंधा हो जाए तो. सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो. सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों. सदा जनता की बात पूरी बेबाकी व हिम्मत से उठाना ही असरकारी कवियों व लोक-गायकों का कर्तव्य है. जीती रहो नेहा'
यूपी में का बा' पार्ट-2 को लेकर सुर्खियों में आ गई थी
बता दें कि सिंगर नेहा सिंह राठौर कुछ दिन पहले अपने गाने को लेकर विवादों में आ गई थी. यूपी पुलिस ने 'यूपी में का बा' पार्ट-2 को लेकर नोटिस थमाया था जिसके बाद से बवाल मच गया था. वहीं, नेहा सिंह राठौर ने इस गीत के माध्यम से कानपुर देहात अग्निकांड में मां-बेटी की हत्या को लेकर सरकार पर हमला किया था.