पटना: बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) सुर्खियों में हैं. यूपी में का बा पार्ट-2 के बाद उन्हें यूपी पुलिस (UP Police) की ओर से नोटिस मिला था. कई सवालों के जवाब मांगे गए थे. वह तनाव में भी आ गई थीं. इस बीच कई सवालों के साथ एबीपी न्यूज़ ने नेहा सिंह राठौर से बात की है. बिहार में आरजेडी (RJD) में क्या वह शामिल होंगी? क्या तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उन्हें ऑफर दिया था? इस तरह के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया.


इसके पहले नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने पर मचे बवाल पर भी बहुत कुछ कहा. कहा कि ऐसा नहीं है कि योगी सरकार या प्रधानमंत्री को लेकर ही उन्होंने गाने गाए हैं. वह बिहार में का बा भी गा चुकी हैं. बंगाल में दीदी पर गाना गा चुकी हैं. नेहा ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से मौत होने पर तो-तीन या चार गाने जैसे कि शराब नहीं पीने को लेकर या इस पर रोक लगना चाहिए इससे संबंधित गाने वह गा चुकी हैं. बाकी घटनाएं रोज होती रहेंगी तो वह हर दिन तो गीत नहीं लिख सकती हैं.


आरजेडी में जाएंगी नेहा सिंह राठौर?


नेहा सिंह राठौर ने आगे कहा कि उन्होंने बिहार में का बा गाया था और अभी जब वहां चाचा-भतीजा के बीच गठबंधन हुआ तो भी उन्होंने गीत गाया था. बातचीत में एक सवाल पर कि क्या वह आरजेडी ज्वाइन करने वाली हैं? इस पर नेहा ने जवाब दिया कि कोई भी पार्टी ज्वाइन करने का और टिकट देने की बात सामने नहीं आई थी. ये सब सिर्फ और सिर्फ अफवाह है.


आगे एक और सवाल पर कि यह माना जाए कि 2025 की राजनीति में आप उतर रही हैं और आरजेडी की तरफ से लड़ रही हैं? इस सवाल के जवाब में नेहा ने कहा कि उनका आंदोलन है भोजपुरी बचाने का जिस पर वो काम कर रही हैं. भोजपुरी लोक गीतों को ही प्रमोट करना चाहती हैं. वह बताना चाहती हैं कि लोक गायन का मतलब क्या है. नाम के आगे लोक गायक और लोक गायिका लगा लेने से नहीं हो जाता है. यही मैं बताना चाह रही हूं. भोजपुरी में मैं साफ सुथरे गीत लिख रही हूं. यही काम है मेरा. 2025 में मैं कहीं पॉलिटिक्स में नहीं दिखूंगी.


यह भी पढ़ें- Akshara Singh Marriage: अक्षरा सिंह करने जा रहीं शादी? चौंकाने वाली तारीख बताई, पवन सिंह को लेकर थी कभी चर्चा