Bihar Crime: पड़ोसियों ने की होमगार्ड जवान की पत्नी और बेटी की पिटाई, वजह जानकर बोलेंगे आप- ऐसा कौन करता है
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया, जहां डॉक्टर द्वारा स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मामूली विवाद में खूनी संघर्ष की घटना सामने आई है. घटना जिले के मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर पुर्दिल टोला गांव की है, जहां हमलावरों ने होमगार्ड जवान की पत्नी और बेटी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया है. वहीं, मां-बहन को बचाने गए बेटे को भी मारकर जख्मी कर दिया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की स्थिति नाजुक बतायी जा रही. इधर, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि मांझा थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद की पत्नी लखपती देवी अपने दो बेटों और एक बेटी के साथ गांव में रहती है. पति वीरेंद्र पेशे से होमगार्ड के जवान हैं, जो कुचायकोट थाना में तैनात हैं. बीते दिनों गांव के ही नामजद लोग महिला के घर लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे और खेत में बकरी के चले जाने का आरोप लगाकर जमकर पिटाई करने लगे, जिसकी तस्वीरें किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
फसल का मुआवजा देने को था तैयार
पीड़ित परिजनों का कहना है कि जिस फसल का बकरी ने नुकसान किया था, वो उसका मुआवजा देने को तैयार थे. फिर भी वे मानने को तैयार नहीं थे. लाठी डंडे से पिटाई होने की वजह से महिला मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गई. ऐसे में महिला के बेटे ने तत्काल स्थानीय थाना को सूचित किया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया, जहां से डॉक्टर द्वारा स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें -