बिहारः मुंगेर में डायन बताकर पड़ोसियों ने महिला को पीटा, अक्सर गांव के लोग करते हैं प्रताड़ित
महिला के बेटे ने कहा कि गांव का रहने वाला दीपक कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अक्सर ऐसा करता है. वहीं, गांव के ही दिल मोहन सिंह अपनी पत्नी, पांच बेटे और छोटे भाई जारों सिंह के साथ मिलकर बराबर प्रताड़ित करते रहते हैं.
मुंगेरः जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के लौना पंचायत के एक गांव में एक महिला को गांव के लोगों ने डायन बताकर उसकी पिटाई कर दी. महिला के बेटे ने थाने में आवेदन दिया है. उसने बताया कि उसके गांव के कुछ लोगों ने डायन का आरोप लगाकर उसकी मां की पिटाई की. हमेशा अभद्र व्यवहार किया जाता है.
पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया कि सात मई की पूरी घटना है. महिला के बेटे ने कहा कि दीपक कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अक्सर ऐसा करता है. वहीं, गांव के ही दिल मोहन सिंह अपनी पत्नी, पांच बेटे और छोटे भाई जारों सिंह के साथ मिलकर बराबर प्रताड़ित करते रहते हैं.
मामले में हो कार्रवाई ताकि कर सकें जीवनयापन
पीड़ित महिला ने कहा कि वह घर पर नहीं थी. दीपक कुमार अपने सहयोगियों के साथ जानबूझ कर मारपीट करता है. वह कमाने खाने वाले लोग हैं. वह लोग लाठी डंडा लेकर आता है गाली-गलौज करने लगता है. उधर, महिला के बेटे ने कहा कि उसके पिता के निधन के बाद उसकी मां ने मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण किया है. इस मामले में कार्रवाई की जाए ताकि वे शांति से जीवन यापन कर सकें.
इस मामले में तारापुर डीएपी पंकज कुमार ने कहा कि तारापुर थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी एक युवक ने लिखित आवेदन दिया है. उसने अपने पड़ोसी को आरोपी बनाया है. उसने कहा कि उसकी मां को लोगों ने डायन बताकर मारपीट की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः 2 से 18 साल की उम्र वालों को जल्द मिलेगी वैक्सीन, दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल को मिली मंजूरी