समस्तीपुर: किसी ने सच ही कहा इश्क की न कोई सीमा होती है और ना ही कोई बंधन. बिहार के समस्तीपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. फेसबुक पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और नेपाल से शादीशुदा महिला अपने पति और घर परिवार को छोड़कर बिहार के समस्तीपुर पहुंच गई. दोनों एक-दूसरे को पाकर खुश भी हैं. इस बॉर्डर पार वाली प्रेम कहानी की खूब चर्चा भी हो रही है.


दोनों ने एक-दूसरे को अपनाया


बताया जाता है कि अपने पति का घर छोड़कर आई महिला अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. प्रेमी ने भी अपने प्यार को कबूल किया और दोनों ने बीते मंगलवार को मंदिर में शादी कर ली. यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र का है. विशनपुर गांव के 24 वर्षीय विकास कुमार को नेपाल की 26 वर्षीय पार्वती से फेसबुक पर दोस्ती हुई.






शादीशुदा है नेपाल की रहने वाली प्रेमिका


प्रेमी-प्रेमिका ने बताया कि दोनों के बीच एक साल तक चैटिंग और बातचीत होती रही. धीरे-धीरे प्यार हो गया. इसके बाद नेपाल से शादीशुदा महिला 128 किलोमीटर की दूरी तय कर रोसड़ा अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. इस मामले में विकास ने कहा कि पार्वती ने ही शादी का प्रस्ताव रखा था. पार्वती ने उसके घर का पता लिया फिर नेपाल से यहां पहुंच गई.


वहीं पार्वती ने कहा कि वो अपनी मर्जी से अपने घर और पति को छोड़कर आई है. अब वो विकास के साथ रहना चाहती है. उधर, पार्वती के परिजन नाराज हैं. इसको लेकर परिजनों ने नेपाल में मामला दर्ज कराया है. पार्वती पर वापस आने का दबाव भी बनाया जा रहा. वहीं पार्वती जिद्द पर है कि वह अब विकास के साथ ही रहना चाहती है. विकास ने कहा कि अगर पार्वती उसके साथ रहना चाहती है तो वो उसे अपने साथ रखेगा.


यह भी पढ़ें- UNCUT VIDEO: बिहार का 'गालीबाज' IAS! मीटिंग में केके पाठक करने लगे #@*, बिहारियों के लिए कहे अपशब्द