नो मेंस लैंड पर सड़क निर्माण करा रही थी नेपाल सरकार, SSB ने रुकवाया काम, DM को लिखा पत्र
एसएसबी ने यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि यह सीमा नो मेंस लैंड में अवस्थित है और जबतक सीमा तय नहीं हो जाता आप निर्माण नहीं कर सकते.
मधुबनी: भारत और नेपाल के मधुर संबंध में अब धीरे-धीरे कड़वाहट आने लगी है. बीते दिनों कई मौकों पर दोनों देश के रिश्तों में दरार नजर आयी है. ताजा मामला बुधवार को बिहार में मधुबनी में देखने मिला जहां भारत नेपाल सीमा के लौकही प्रखंड स्थित कोरीयाही गांव के समीप नेपाल द्वारा पिलर संख्या 231-232 के पास सड़क निर्माण करवाया जा रहा था. लेकिन एसएसबी ने नियम का हवाला देते हुए काम को रुकवा दिया है.
साथ ही मधुबनी के जिलाधिकारी को घटना की सूचना दिया गया है. दरअसल, नेपाल सरकार द्वारा भारत नेपाल सीमा पर सड़क निर्माण करवाया जा रहा था, जो पिलर संख्या 231-232 के मध्य पड़ता था. लेकिन एसएसबी ने यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि यह सीमा नो मेंस लैंड में अवस्थित है और जबतक सीमा तय नहीं हो जाता आप निर्माण नहीं कर सकते.
सड़क निर्माण पर रोक लगाने के बाद एसएसबी ने मधुबनी जिला पदाधिकारी को सीमा तय करवाने का आग्रह किया है. घटना के बाद लौकही प्रमुख एवं झंझारपुर सांसद ने सीमा पर पहुंच कर सीमा का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने लौकही सीओ और जिलाधिकारी को सूचना दी गयी है.
सीओ लौकही ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जमीन का मुआयना और नापी कर एसएसबी को सूचित कर दिया जाएगा. लौकही प्रमुख ने बताया भारत नेपाल का संबंध हमेशा से अच्छा रहा है. उम्मीद है जल्द ही संबंध समान्य होंगे.