अररिया: भारत के पड़ोसी देश नेपाल की पुलिस ने सोमवार को नो मेंस लैंड पर चाय पीने गए भारतीय युवकों की लाठी से जमकर पिटाई की. इस बात से नाराज युवकों ने भारतीय क्षेत्र में वापस आकर नेपाल पुलिस पर जमकर पथराव किया, जिससे भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाके में तनाव पैदा हो गया. हालांकि, स्थिति तनावपूर्ण होता देख नेपाल पुलिस नो मेंस लैंड एरिया में पहुंची और लाठी चटकाते हुए पथराव कर रहे युवकों को भारतीय क्षेत्र की ओर खदेड़ दिया. नेपाल पुलिस के हत्थे चढ़े सभी युवक अररिया जिले के जोगबनी के इस्लामपुर के थे.


कार्यवाई करने का दिया आदेश


हालांकि, भारतीय क्षेत्र में पहुंचकर भी शरारती तत्व नेपाल पुलिस पर पथराव करते रहे, जिससे नेपाल पुलिस के कई जवानों के घायल होने की सूचना है. इधर, घटना की सूचना पाकर फारबिसगंज एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला, एसडीपीओ रामपुकार सिंह समेत स्थानीय थाना पुलिस और एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली. एसडीएम और एसडीपीओ ने जोगबनी थाना पुलिस को घटना में शामिल सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. 


नेपाल में लागू है लॉकडाउन


उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण नेपाल में लॉकडाउन लागू है. इस वजह से बॉर्डर पूरी तरह से सील है. लोगों की आवाजाही बंद है. नेपाल के तराई इलाकों में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, जिस कारण नेपाल सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.


मालूम हो कि इस्लामपुर के लोगों की नेपाल पुलिस से अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर झड़प होती रही है. झड़प के दौरान पथराव की घटना आम बात है. दरअसल, इस्लामपुर के लोगों के सैकड़ों रिश्तेदार बॉर्डर पार रहते हैं. ऐसे में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आने-जाने के क्रम में नेपाल पुलिस के साथ उनकी नोकझोंक होती ही रहती है.


यह भी पढ़ें -


मुख्यमंत्री के सामने इमेज मैनेजमेंट के लिए लोगों को ट्रेनिंग देते दिखे अधिकारी, सिखाया- कहिएगा सब 'अच्छा' है


Bihar Lockdown: लॉकडाउन का पालन कराना पड़ा महंगा, लोगों ने ट्रैफिक ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा