Nawada News: बिहार के नवादा में शुक्रवार (20 दिसंबर) की सुबह सवारी से भरी एक टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस घटना में टेंपो सवार कुछ शिक्षक और शिक्षिकाएं जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया गया. घटना के बाद वहां लोग जमा हो गए और मदद के लिए आगे आए.
हिसुआ पीएचसी में इलाज के लिए कराया गया भर्ती
बताया जाता है कि टेंपो पर कई शिक्षक सवार थे. हादसे के चलते दो शिक्षक घायल हो गए. पांच शिक्षिकाएं भी जख्मी हो गईं. ये सभी लोग स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह घटना हुई. हादसे के बाद अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग और मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने सबको इलाज के लिए हिसुआ पीएचसी में भर्ती कराया.
सर्वोदय हाई स्कूल हदसा के लिए जा रहे थे शिक्षक
शिक्षकों ने बताया कि वे सभी हिसुआ से सर्वोदय हाई स्कूल हदसा के लिए जा रहे थे. इस दौरान काशी बीघा के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इसमें टेंपो पर सवार शिक्षक जख्मी हो गए. इसमें से दो लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. फिलहाल सभी जख्मी शिक्षकों का इलाज जारी है.
विभाग के खिलाफ शिक्षकों ने जाहिर की नाराजगी
जख्मी हालत में शिक्षकों ने वीडियो भी बनाया है. शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. वीडियो में शिक्षक यह कह रहे हैं कि, "शिक्षा विभाग के द्वारा हम लोगों को ऑनलाइन के चक्कर में पागल बना दिया गया है." इसी तरह और भी कुछ-कुछ कहा गया. शिक्षकों ने कहा कि हम लोगों को कोई मोहलत नहीं मिली है. हादसे को लेकर शिक्षकों ने कहा कि इसका वीडियो बनाकर शिक्षा विभाग के DEO और DPO को भी भेज दिया जाए. समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर स्कूल या जिला शिक्षा विभाग की ओर से कोई बयान नहीं आया था.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: नवादा के सन्नी हत्याकांड का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में हुआ था मर्डर, रांची से 3 गिरफ्तार