Bihar Corona Update: एक्टिव केस 70 हजार से कम, 24 घंटे में मिले 5,920 पॉजिटिव मरीज; 96 की मौत
सोमवार को पटना में 1,189 संक्रमित मिले. रविवार को यहां से 1,103, शनिवार को 1,202 संक्रमित मिले थे. 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 1,25,342 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जबकि 11,216 लोग इससे स्वस्थ भी हुए हैं.
पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 5,920 पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं 11,216 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 70 हजार से नीचे आ गई है. 24 घंटे में इस महामारी ने सूबे के 96 लोगों की जान ले ली है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 1,25,342 लोगों के टेस्ट किए गए हैं.
मौत के आंकड़ों में अभी नहीं आई है कमी
राज्य में बीते पांच दिनों से संक्रमण के नए मामले तेजी से कम हो रहे हैं. रविवार को 6,894, शनिवार को 7,336, शुक्रवार को 7,494 और गुरुवार को 7,752 संक्रमित मिले थे. हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी कमी नहीं आई है. सोमवार को विभाग ने 96 लोगों के मौत की पुष्टि की. इसके पूर्व रविवार को 89 लोगों की जान गई थी, जबकि शनिवार को 73 की जान कोरोना संक्रमण से गई थी.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 17, 2021
Update of the day.
➡️ 5920 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 16th May.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 69697.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/HmXTFHAM4u
24 घंटे में 11,216 लोग कोरोना से हो चुके स्वस्थ
सोमवार को पटना में 1,189 संक्रमित मिले. रविवार को यहां से 1,103, शनिवार को 1,202 संक्रमित मिले थे. कोरोना संक्रमण को पराजित करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है जिसकी वजह से एक्टिव केस के आंकड़े भी कम हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को बीते 24 घंटे में 11,216 लोगों ने कोरोना से जंग जीता है. इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर 69,697 रह गए हैं, जो कि रविवार को 75,089 थे.
यह भी पढ़ें-
बिहारः नहीं रुक रहे शादियों में बार बालाओं के ठुमके, मुंगेर और गया में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
बिहारः शादीशुदा महिला से प्रेम करता था गांव का युवक, विवाह से इन्कार की बात पर उतारा मौत के घाट