'मेरी बीवी और बेटी मर गईं, बेटे को भीड़ के नीचे से खींचकर निकाला', दिल्ली स्टेशन भगदड़ की दर्दनाक कहानी
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत हो गई है. नवादा के राजकुमार मांझी की पत्नी शांति देवी बेटी पूजा कुमारी भी मरने वालों में शामिल है.

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे की ओर से घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है. मरने वालों में सबसे ज्यादा बिहार के 9 दिल्ली के 8 और हरियाणा की एक महिला शामिल है. घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा है.
उन्हीं में से एक पीड़ित राजकुमार मांझी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने घर बिहार के नवादा जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे. वे उनकी पत्नी, बेटी और बेटा स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान मची भगदड़ में उनकी पत्नी व बेटी की मौत हो गई. राजकुमार ने कहा बेटा बचा है, उसी के लिए कलेजा पकड़कर रखे हैं. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला हो या नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हो, जाने आम आदमी की जा रही है. ऐसा लग रहा है आम आदमी के जान की कोई कीमत नही है. जिम्मेदारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लेंगे या नही?
भट्टे पर काम करता था राजकुमार मांझी का परिवार
नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र के पटवा सराय गांव निवासी राजकुमार मांझी अपनी पत्नी शांति देवी बेटी पूजा कुमारी और बेटे के साथ हरियाणा में एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे. वे दिल्ली से नवादा जाने वाली ट्रेन पकड़ने की तैयारी में थे, तभी स्टेशन पर अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें मां-बेटी की जान चली गई.
पीड़ित परिवार की सदस्य भभू कालिया देवी ने गांव में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटन और जॉब कार्ड में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया चल रही है. इसी में नाम जुड़वाने के लिए राजकुमार मांझी अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे. लेकिन भगदड़ में उनका परिवार तबाह हो गया.
मुआवजे की राशि पर जताई नाराजगी
गांव के सरपंच देवराज पासवान ने बताया कि मृतकों के शव दिल्ली से सोमवार को नवादा पहुंचेंगे. उन्होंने बिहार सरकार द्वारा घोषित 2 लाख रुपये के मुआवजे पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. सरपंच का कहना है कि एक परिवार के दो सदस्यों की मौत के लिए यह राशि बेहद कम है.
सरपंच ने कहा कि महज चार महीने पहले ही राजकुमार मांझी अपने परिवार के साथ रोजगार की तलाश में गया था. कुछ महीनों पहले ही राजकुमार की माता का देहांत हो गया था. अब परिवार में दो और लोगों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: बिहार के 9 लोगों की मौत, समस्तीपुर-नवादा समेत इन जिलों के रहने वाले थे यात्री
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
