पटनाः बिहार सरकार (Bihar Government) के सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी है. इसके अलावा आठ आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया है. वहीं दूसरी ओर बिहार के नवादा, बांका, मधुबनी, अरवल और लखीसराय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदल दिए गए हैं. शनिवार की रात अधिसूचना जारी हुई है. खबर में नीचे एक नजर में देखें पूरी लिस्ट.


13 जिलों को मिला नया डीएम



  • बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को मधुबनी का डीएम बनाया गया है.

  • बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री को किशनगंज का डीएम बनाया गया है.

  • वैशाली की डीएम उदिता सिंह को नवादा का डीएम बनाया गया है.

  • नवादा के डीएम यशपाल मीणा को वैशाली का डीएम बनाया गया है.

  • बांका के डीएम सुहर्ष भगत को पूर्णिया का डीएम बनाया गया है.

  • समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार को भोजपुर का डीएम बनाया गया है.

  • शेखपुरा की डीएम इनायत खान को अब अररिया का जिलाधिकारी बनाया गया है.

  • पटना के डीडीसी रिची पांडेय को जहानाबाद का डीएम बनाया गया है. 

  • संयुक्त सचिव खान अंशुल कुमार बांका का नया डीएम बनाया गया है.

  • नॉर्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी मुकुल कुमार गुप्ता को शिवहर का डीएम बनाया गया है. 

  • जेल आईजी मनेश कुमार मीणा को सीतामढ़ी का डीएम बनाया गया है. 

  • ग्रामीण विभाग के संयुक्त सचिव सावन कुमार को शेखपुरा के डीएम बनाया गया है.

  • भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा को बेगूसराय का डीएम बनाया गया है. 


यह भी पढ़ें- Unique Wedding: बुजुर्ग दूल्हा को देख हर कोई रह गया दंग, शादी के 42 साल बाद एक रस्म पूरा करने पहुंचा ससुराल


8 आईपीएस अफसरों का तबादला, 5 जिलों में नए एसपी


13 जिलों में नए डीएम के अलावा बिहार में आठ आईपीएस अफसरों का तबादला भी किया गया है. वहीं पांच जिलों में नए एसपी को जिम्मेदारी मिली है. बांका के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता को बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक की नई जिम्मेदारी दी गई है. बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी को अरवल का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.


मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश को बांका का एसपी बनाया गया है. नवादा की एसपी रहीं धूरत सायली सावलाराम को पद से हटाते हुए पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. अरवल के एसपी राजीव रंजन अब गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय में समादेष्टा का पद संभालेंगे. इसके अलावा वह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.


गौरव मंगला को नवादा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक रहे पंकज कुमार अब लखीसराय के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं. लखीसराय के एसपी सुशील कुमार को मधुबनी एसपी की कमान दी गई है.


बिहार कैडर के 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर और भागलपुर के पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं. वह आसूचना ब्यूरो में उप निदेशक के पद पर योगदान देंगे. शुक्रवार को ही गृह विभाग ने उनको विरमित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी थी.


यह भी पढ़ें- 88 साल बाद कोसीवासियों को मिली सौगात, सहरसा-लहेरियासराय के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल 8 मई से शुरू, देखें टाइमटेबल