Bihar: RJD-JDU समेत विपक्षी पार्टियों पर भड़के सम्राट चौधरी, कहा- 'चाय बेचने वाला नरेंद्र मोदी अब PM...'
New Parliament Inauguration: विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार और बयानबाजी पर बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है.
पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू और आरजेडी ने आज यानी रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का न केवल विरोध किया बल्कि दोनों पार्टियों ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है. आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है, वहीं दूसरी ओर जेडीयू ने इसे इतिहास को कंलकित करने वाला बताया है. इतना ही नहीं आज नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का देश की 21 विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया है, इसमें आरजेडी, जेडीयू के अलावा आम आदमी पार्टी, सपा, टीएमसी, कांग्रेस वगैरह शामिल हैं.
विपक्षी पार्टियों के बहिष्कार और बयानबाजी पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जनता सब देख रही है.
सम्राट चौधरी ने कहा -विपक्ष क्यों कर रही विरोध
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता RJD को ताबूत में बंद करने का काम करेगी. पीएम मोदी country हेड हैं. लोकसभा स्पीकर ने उनको नए संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए बुलाया. पीएम मोदी ने उद्घाटन किया.
उन्होंने कहा कि आरजेडी, जेडीयू अन्य विपक्षी दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर देश तोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा ''गरीब घर का लड़का, चाय बेचने वाला नरेंद्र मोदी पीएम बन गए और नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिए इसलिये विपक्ष विरोध कर रहा है. विपक्षी दलों का जो रवैया है बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जनता सब देख रही है.''
सुशील मोदी ने भी साधा निशाना
वहीं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने भवन बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है.क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज़्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: नए संसद भवन पर जेडीयू का विवादित बयान, नीरज कुमार ने कहा- 'कलंक का इतिहास लिखा जा रहा...'