New Rail Line: 88 साल बाद कोसीवासियों को मिली सौगात, सहरसा-लहेरियासराय के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल 8 मई से शुरू, देखें टाइमटेबल
यह परियोजना 206 किलोमीटर लंबे सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली और सहरसा-फॉरबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना का भाग है. इसकी कुल स्वीकृत लागत 1584 करोड़ रुपये है.
![New Rail Line: 88 साल बाद कोसीवासियों को मिली सौगात, सहरसा-लहेरियासराय के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल 8 मई से शुरू, देखें टाइमटेबल New Rail Line: After 88 years three pairs of DEMU special between Saharsa and Laheriasarai started from May 8 see timetable New Rail Line: 88 साल बाद कोसीवासियों को मिली सौगात, सहरसा-लहेरियासराय के बीच तीन जोड़ी डेमू स्पेशल 8 मई से शुरू, देखें टाइमटेबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/2bab12e4b72fd8a7cd3df2af3c1597f5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झंझारपुर-निर्मली नव आमान परिवर्तित रेलखंड (32 किमी) तथा निर्मली-आसनपुर कुपहा नई रेल लाईन (06 किमी) का उद्घाटन किया. इसके उपरांत रेल मंत्री ने नए रेलखंड पर ट्रेन सेवाओं के परिचालन का शुभारंभ झंझारपुर-सहरसा डेमू स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान रेल मंत्री ने झंझारपुर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन कोसी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि आज 88 वर्षों के बाद इस क्षेत्र की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है. इस रेलखंड के चालू हो जाने से कोसी नदी के दोनों छोर के लोगों की वर्षों पुरानी लंबित मांग पुरी हो रही है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि पूर्वी क्षेत्र के उदय से ही भारत का उदय संभव है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में रेल अवसंरचना एवं यात्री सुविधा के विकास कार्यों हेतु इस वर्ष 6600 करोड रुपये का आवंटन किया गया है. इस अवसर पर झंझारपुर स्टेशन पर भी एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ऊर्जा एवं विकास मंत्री बीजेंद्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामैत मधेपुरा सांसद दिनेश चन्द्र यादव, झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Tajinder Bagga: अरविंद केजरीवाल पर बग्गा की मां ने लगाए गंभीर आरोप, बेटे की गिरफ्तारी पर मुजफ्फरपुर में छलका दर्द
इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 1584 करोड़ रुपये
विदित हो कि यह परियोजना 206 किलोमीटर लंबे सकरी-लौकहा बाजार-निर्मली एवं सहरसा-फॉरबिसगंज आमान परिवर्तन परियोजना का भाग है. इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 1584 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही 491 करोड़ रुपये की लागत से कोसी मेगाब्रिज का निर्माण किया गया है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 18 सितंबर, 2020 को देश को समर्पित किया था. 32 किमी लंबे झंझारपुर-निर्मली आमान परिवर्तन तथा 06 किमी लंबे निर्मली-आसनपुर कुपहा नई रेल लाईन के निर्माण पर 456 करोड़ रुपये की लागत आई है.
दो भागों में विभाजित मिथिलांचल के बीच रेल संपर्क पुनः स्थापित
इस रेलखंड के चालू हो जाने से 88 वर्षों के बाद दो भागों में विभाजित मिथिलांचल के बीच रेल संपर्क पुनः स्थापित हो गया. इससे क्षेत्र के लोग रेलवे के विशाल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे जो लोगों के लिए आर्थिक समृद्धि का द्वार खुलेगा. इस नव उद्घाटित रेलखंड पर लहेरियासराय और सरहसा के बीच झंझारपुर-निर्मली-आसनपुर कुपहा-सरायगढ़-सुपौल के रास्ते 03 जोड़ी नई डेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दिनांक 08 मई 2022 से नियमित रूप से किया जायेगा. इनका विवरण है-
लहेरियासराय से -
- गाड़ी संख्या 05545 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल, यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से सुबह 05.05 बजे खुलकर सभी स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए 10.50 बजे सहरसा पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05543 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल, यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 12.05 बजे खुलकर सभी स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए 18.05 बजे सहरसा पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05547 लहेरियासराय-सहरसा डेमू स्पेशल, यह डेमू स्पेशल लहेरियासराय से 20.05 बजे खुलकर सभी स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए मध्य रात्रि को 01.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
सहरसा से -
- गाड़ी संख्या 05544 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल, यह डेमू स्पेशल सहरसा से 05.15 बजे खुलकर सभी स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए 11.30 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05548 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल, यह डेमू स्पेशल सहरसा से 11.10 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए 17.15 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 05546 सहरसा-लहेरियासराय डेमू स्पेशल, यह डेमू स्पेशल सहरसा से 18.35 बजे खुलकर खुलकर सभी स्टेशन/हाल्ट पर रुकते हुए 23.55 बजे लहेरियासराय पहुंचेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)