पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके पर विवाद जारी है. कार्यक्रम में आए शख्स द्वारा खुलेआम मुख्यमंत्री के सामने पटाखा फोड़ने के मामले को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ा चूक करार देते हुए विभिन्न नेता पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. नेताओं का कहना है कि बार-बार मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मुद्दा है. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही हमले क्यों हो रहे हैं, ये भी पता लगाने की जरूरत है.


नया वीडियो आया सामने 


बयानों के बीच मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुए धमाके का एक और वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि मुख्यमंत्री लोगों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. लोग भी उनका स्वागत कर रहे हैं. इसी बीच उनसे केवल चंद मीटर की दूरी पर जोरदार धमाका होता है, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच जाती है. इधर, सुरक्षाकर्मी मुख्यमंत्री को घेरकर भीड़ से सुरक्षित निकालते दिख रहे हैं. 


 






Bihar Crime: गया में पुलिस टीम पर हमला, प्रेम प्रसंग का निपटारा करने पहुंचे थे सिपाही, देखते ही लोगों ने की रोड़ेबाजी


इस कारण शख्स ने फोड़ा था पटाखा


बता दें कि प्रदेश के नालंदा जिले के सिलाव में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान शख्स ने पटाखा फोड़ दिया था. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इधर, पुलिस ने उक्त शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में शख्स ने बताया है कि वो काफी दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास कर रहा था, मगर उनसे मुलाकात नहीं होने के कारण वो अपनी बाइक से सिलाव केवल सीएम से मिलने ही आया था.


ऐसे में जब मुख्यमंत्री उसके पास से गुजर गए और उससे बात नहीं की तो आवेग में आकर उसने पॉकेट से पटाखा निकालकर फोड़ दिया. शुभम आदित्य की मानें तो वो चार पटाखा लेकर सभा में आया था. लेकिन केवल एक पटाखा ही फोड़ा था. दूसरा पॉकेट में रखा हुआ था. इसके अलावा दो पटाखा बाइक की डिक्की में भी रखा था. गिरफ्तारी के बाद फिलहाल वो अपनी गलती को स्वीकार कर रहा है. 


यह भी पढ़ें -


Jehanabad News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला जहानाबाद, गैंगवार में युवक की गोली मारकर हत्या


Motihari News: शौचालय की टंकी बनाने के लिए खोदा गया था गड्ढा, मिट्टी धंसने के कारण मां-बेटी की हुई मौत