पटनाः साल 2021 का आज आखिरी दिन है और लोग नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे तो बिहार में पार्क, जू आदि 31 दिसंबर से दो जनवरी तक बंद किए हैं लेकिन लोग दूसरे ऑप्शन की तलाश में लगे हैं. पटना में कई होटलों और अलग-अलग जगहों पर आज कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसका आप आनंद उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में कि कहां किस तरह का प्रोग्राम है जहां आप जा सकते हैं.


पटना के कई होटलों में 31 दिसंबर की शाम की नए साल के जश्न पर पार्टी हो रही है. पटना के होटल मौर्या के तीन हॉल में पार्टी की व्यवस्था की गई है. सभी हॉल में डीजे की व्यवस्था है. यहां कोलकाता से आए कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे. इसके अलावा मौर्या का स्पेशल डिश गेस्ट को परोसा जाएगा. बच्चों के लिए भी होटल में विशेष व्यवस्था की गई है. पार्टी में एक कपल के लिए 6500 रुपये देने होंगे. वही बच्चों के लिए भी अलग से पैसे देने होंगे.


यह भी पढ़ें- बिहारः भाषण दे रहे थे DGP- लड़कियां अपने मन से घर ना छोड़ें, इधर ‘चांद वाले मुखड़ा’ को ही ले आए ‘दारोगा जी’


वहीं, दूसरी ओर होटल गार्गी ग्रैंड में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी धमाल मचाएंगी. इसी होटल में मुजरा की भी व्यवस्था है. साथ ही बच्चों के लिए विशेष गेम का इंतजाम किया गया है. होटल में अरबिया थीम पर खाने के लिए लजीज व्यंजन रखा जाएगा. इसके लिए चार हजार रुपये एक कपल से शुल्क लिए जाएंगे.


भोजपुरी कलाकार जॉनी करेंगे लोगों का मनोरंजन


वहीं राजा बाजार स्थित होटल एवीआर में भोजपुरी कलाकार जॉनी लोगों का मनोरंजन करेंगे. साथ में डांसर और डीजे की व्यवस्था की गई है. होटल के मैनेजर रुपक सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से दो साल से 31 दिसंबर को प्रोग्राम नहीं हो रहा था. हॉल में 900 लोगों की व्यवस्था है पर कोरोना को देखते हुए सिर्फ 200 लोगों की ही बुकिंग की जा रही है ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग बना रहे. बता दें कि इसके अलावा होटल पनाश, बोरिंग रोड स्थित सोमेन-19, फ्लेवर्स (पाटलिपुत्र गोलंबर) में भी नए साल पर 31 दिसंबर की शाम पार्टी होने जा रही है.


यह भी पढ़ें- Unique Baby Gopalganj: गोपालगंज में चार पैर और तीन हाथ वाले बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान, एक लाख में आते हैं एक केस