Bihar News: नए साल पर पटना के महावीर मंदिर में कैसे होगी एंट्री? जानें कितने बजे से होंगे दर्शन, देख लें पूरी जानकारी
महावीर मंदिर पटना न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक बाकी दिनों के मुकाबले नए साल पर काफी भीड़ होती है. इसको देखते हुए इंतजाम किए गए हैं.
पटना: शनिवार को नए साल की शुरुआत हो रही है. ऐसे में कई लोग नए साल के जश्न की शुरुआत मंदिरों में जाकर भगवान का दर्शन और पूजा कर करेंगे. इसको लेकर राजधानी के सभी मंदिरों को सजा दिया गया है. मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है. नए साल के स्वागत के लिए मंदिरों में खास इंतजाम किए गए हैं. बड़ी और छोटी पटन देवी, काली मंदिर (दरभंगा हाउस), शीतला माता मंदिर (अगमकुआं), सिद्धेश्वरी काली मंदिर (बांस घाट), महावीर मंदिर (राजवंशी नगर), बोरिंग रोड चौराहा शिव मंदिर, पंचशिव मंदिर (कंकड़बाग), पंचमुखी हनुमान मंदिर (बोरिंग कैनाल) रोड में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की भारी संभावना है.
लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में नए साल पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ लगती है. महावीर मंदिर पटना न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक बाकी दिनों के मुकाबले दो-तीन गुने लोग नए वर्ष के पहले दिन आते हैं. रामनवमी के बाद सबसे अधिक भीड़ पटना के महावीर मंदिर में ही नए साल पर ही जुटती है. इस बार भी लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. पिछले साल भी नए साल के पहले दिन दो लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Buxar News: दूसरी लहर के बाद बक्सर में मिला कोरोना का पहला मरीज, दुबई से लौटा है युवक, अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू
दस हजार किलो नैवेद्यम लड्डू बनाने तैयारी
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इस बार भारी मात्रा में नैवेद्यम लड्डू की व्यवस्था की गई है. आचार्य किशोर कुणाल के मुताबिक, इस साल 10 हजार किलो नैवेद्यम की व्यवस्था की गई है ताकि प्रसाद से कोई वंचित न रह जाए. मंदिर के प्रवेश द्वार पर चार काउंटरों से नैवेद्यम की बिक्री की जाएगी. इन काउंटरों पर भीड़ को देखते हुए नौ कर्मियों की तैनाती की गई है. अन्य दिनों में चार ही कर्मी रहते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहारः भाषण दे रहे थे DGP- लड़कियां अपने मन से घर ना छोड़ें, इधर ‘चांद वाले मुखड़ा’ को ही ले आए ‘दारोगा जी’
सुबह पांच बजे ही पट खुल जाएंगे
नए साल के पहले दिन की भीड़ को देखते हुए महावीर मंदिर का पट सुबह पांच बजे से ही खोल दिया जाएगा और रात 11 बजे तक पट खुला रहेगा. सुबह पांच बजे पट खुलने से पहले सिंदूर लेपन, आरती कर ली जाएगी. पूजा के लिए विशेष तौर से सात पुजारियों को बुलाया गया है. इस तरह कुल 14 पुजारी उस दिन पूजा कराने के लिए रहेंगे. मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने और सहूलियत के लिए निजी गार्ड के साथ मंदिर की तरफ से 70 पुरुष और 30 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती मांग की गयी है. साथ ही करीब 16 सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी. सभी लोगों को मंदिर में बिना मास्क के प्रवेश पर मनाही है.