कैमूर: जिले में पिकनिक स्पॉट माना जाने वाला दुर्गावती जलाशय (Durgawati Dam Karamchat) लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पर कैमूर और रोहतास ही नहीं बल्कि बिहार के साथ दूसरे राज्यों से भी लोग बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. खास कर नए साल पर यहां काफी भीड़ रहती है. दुर्गावती नदी को घेर कर इस जलाशय को बनाया गया है जहां सालों भर इसमें काफी पानी रहता है.


नए साल पर लगेगी भीड़ प्रशासन भी मुस्तैद


दुर्गावती जलाशय के दोनों तरफ पहाड़ मुख्य आकर्षण का केंद्र है. लोग कश्मीर का लुत्फ कैमूर में उठा रहे. जलाशय के चारों तरफ हरियाली और पहाड़ो की आनंद है. यहां पर वन विभाग की तरफ से नवंबर महीने से वोटिंग की व्यवस्था की गई है. यहां तीन मोटर बोट लगाए गए हैं. प्रत्येक यात्री के लिए 50 रुपये वोटिंग फी है. वोटिंग करने के लिए काफी दूर-दूर से लोग यहां पर आ रहे हैं. नए साल में यहां काफी भीड़ होती है जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ वन विभाग भी मुस्तैद है.


लोगों में उत्साह


करमचट बांध घूमने आए पटना के लोग बताते हैं कि हम लोग पहले भी कई बार यहां पर आए थे, लेकिन वोटिंग की व्यवस्था पहले नहीं थी. प्राकृतिक वादियां का हम लोग आनंद लेते थे जो इस डैम के दोनों तरफ पहाड़ और हरियाली है. यह काफी आकर्षण का केंद्र रहा है और बोटिंग की शुरुआत हो जाने से काफी अच्छा महसूस हो रहा है. हमलोग बोटिंग का मजा लेने ही खास तौर पर यहां पहुंचे हैं. 


अन्य राज्य से आते लोग


इधर, झारखंड और और उत्तर प्रदेश से आए हुए सैलानियों ने बताया कि हम लोग इस डैम पर तीसरी बार आ रहे हैं, लेकिन इस बार  बोटिंग चालू है. जलाशय और पहाड़ों की वादियों का लुत्फ उठाने का मौका मिल रहा है. यहां आने से बहुत ही अच्छा लगा आगे भी हम लोग यहां आएंगे.


नवंबर में शुरू हुई बोटिंग


कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाश बताते हैं नए साल में पिकनिक मनाने के लिए इस जगह का ज्यादा लोग उपयोग करते हैं. बहुत ज्यादा भीड़ होती है जिसको देखते हुए स्थानीय प्रशासन के साथ वन विभाग की जितने भी टीमें हैं सभी लोगों को करमचट डैम पर लगा दिया जाता है. यहां पर बोटिंग कराई जाती है. यह नवंबर माह में शुरू है. आम लोगों से अपील है जब भी आप बोटिंग पर जाएं तो सुरक्षा जैकेट जरूर पहनें.


यह भी पढ़ें- New Year 2023: बिहार के लोग नए साल पर यहां मना सकते पिकनिक, लाखों की जुटती है भीड़, जन्नत से कम नहीं नजारा