New Year 2023: बिहार के लोग नए साल पर यहां मना सकते पिकनिक, लाखों की जुटती है भीड़, जन्नत से कम नहीं नजारा
Happy New Year 2023: नए साल में शेष चार दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों की तैयारियां तेज हो गई हैं. बिहार के लोग पिकनिक मनाने के लिए कई खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं जिसमें एक सीतामढ़ी के पास स्थित है.
सीतामढ़ी: एक जनवरी 2023 को नए वर्ष के स्वागत के लिए हर कोई योजना बना रहा है. लोग अपनी जेब के हिसाब से पिकनिक की तैयारी में लगे हैं. इन लोगों में खासकर बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो घर से दूर जाकर पिकनिक मनाने की सोच रहे हैं. वैसे तो पिकनिक मनाने के लिए युवा बहुत सारी जगहों पर जाते है, लेकिन हर उम्र के लोगों की पहली पसंद वाली जगह है करमहिया डैम.
इस स्थल को नून थर पहाड़ (Nunthar Bridge) भी कहा जाता है. पिकनिक स्पॉट के रूप में यह किस हद तक चर्चित है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां पर हर वर्ष नए साल के स्वागत में लाखों लोग पहुंचते है. यह स्थल सीतामढ़ी से कुछ 50 से 70 किमी की दूरी पर है. वैसे तो ये जगह नेपाल बॉर्डर पर आता है, लेकिन हर साल बिहार समेत बॉर्डर इलाके के लोग लाखों की तादाद में यहां पहुंचते हैं.
क्यों है यह स्थल पर्यटकों की पहली पसंद
यह स्थल काफी मनोरम है. प्रकृति प्रेमी के लिए खास जगह है. ऐसे लोग तो चाहकर भी एक-दो दिन में उस जगह से लौटने की कोशिश नहीं करेंगे. डैम (नून थर पहाड़) वाली पिकनिक स्थल पहली नजर में ही हर किसी को पसंद आ जाती है. यह वही स्थल है जहां दो पहाड़ के बीच से बागमती नदी गुजरती है. यह नदी भारतीय क्षेत्र में आती है. नदी से बहता कलकल तेज पानी का देखना अद्भुत लगता है. नदी की गहराई दो से तीन फीट होने एवं धारा काफी तेज होने का दृश्य पर्यटकों का दिल जीत लेता है. धूप में बालू-पत्थर के बीच बैठकर नववर्ष का लुफ्त उठाने का एक अलग ही आनंद महसूस होता है. इन्हीं तमाम खूबियों के चलते यहां पर हर वर्षों लाखों पर्यटक पहुंचते हैं.
मनोकामना मंदिर के चलते भी भीड़
इसी पिकनिक स्पॉट के समीप है "पौड़ाई माई" का मंदिर. यह मंदिर मनोकामना मंदिर के रूप में चर्चित है. इस कारण यहां पर बराबर पर्यटक आते रहते हैं. नववर्ष के दिन पिकनिक एवं माता मंदिर में दर्शन इन दोनों का लाभ एक साथ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. नेपाल के भी लोग बड़ी तादाद में शामिल होते हैं. अधिकांश लोग भारतीय क्षेत्र के और इनमें भी बॉर्डर इलाके के होते हैं.
कहां है यह करमहिया डैम
उक्त स्थल पर जाने के लिए कई रास्ते हैं. सीतामढ़ी से दो रास्ते हैं. पहला, इंडो-नेपाल बॉर्डर, सोनबरसा पार कर नेपाल के मलंगवा जाना है. वहां से बस या अपनी गाड़ी से नवलपुर पहुंचना है. वहां से राजमार्ग होकर चन्द्रनिगाहपुर की ओर बढ़ना है. वहां से 10 किमी आगे बढ़ने पर ही राजमार्ग के किनारे यह चर्चित पिकनिक स्पॉट दिख जाएगा. दूसरा रास्ता, सीतामढ़ी के बैरगनिया से गौर जाना है और वहां से 20 किमी पर करमहिया डैम है. पटना से सीतामढ़ी कुल 135.4 किमी है. वहां से कुछ किमी की दूरी पर ये पिकनिक स्पॉट है.