पटना: नए साल 2023 को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. एक जनवरी को लोग जश्न और पिकनिक के साथ-साथ भगवान की पूजा करना भी विशेष मानते हैं. लोगों का मानना है कि नए साल के पहले दिन की शुरुआत पूजा से होनी चाहिए. विगत कई सालों से नए साल के मौके पर पटना के सभी प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में काफी भीड़ रही है. इसको लेकर पटना महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir), बड़ी पटन देवी (Badi Patan Devi) और तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा (Takht Harmandir Sahib Gurudwara) सहित अन्य पटना के नामचीन धार्मिक स्थलों पर पटना पुलिस की तरफ से ही विशेष व्यवस्था की गई है.


पटना महावीर मंदिर में सुबह 5:00 से होगा दर्शन



पटना महावीर मंदिर धार्मिक स्थल में सबसे ज्यादा चर्चित है. महावीर मंदिर में नए साल के मौके पर पूजा करने वाले की भीड़ सबसे ज्यादा उमड़ती है. इसको लेकर महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि ठंड का मौसम है इसे देखते हुए सुबह 5:00 बजे मंदिर का पट खोला जाएगा और उसी वक्त भगवान हनुमान की आरती पूजन होगी और उसी वक्त से श्रद्धालुओं के लिए  दर्शन शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर पटना के एसएसपी मनजीत सिंह ढिल्लो से बात हुई है. मंदिर के आसपास पुलिस की विशेष व्यवस्था रविवार को रहेगी, जो भी लोग दर्शन करने के लिए आएंगे उन्हें कतार में लगकर दर्शन करना होगा. भगदड़ करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी. 


बड़ी पटन देवी मंदिर है विशेष व्यवस्था


महावीर मंदिर के अलावे पटना की आलमगंज स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. मंदिर के मुख्य पुजारी विजय शंकर गिरी ने बताया कि एक जनवरी को भक्तों की भीड़ ज्यादा होने की संभावना है. सुबह 5:30 बजे भगवान को आरती पूजन मंदिर की ओर से किया जाएगा. इसके बाद सुबह 6:00 बजे से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिया जाएगा. स्थानीय थाना आलमगंज को भीड़ को देखते हुए सूचना दे दी गई है. वहीं, शीतला मंदिर के पुजारी अमरनाथ मालाकार ने बताया कि एक जनवरी को लेकर सुबह में ही ज्यादा भीड़ होती है. सुबह 6:00 बजे से शीतला मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति होगी. शाम को लोग जश्न में और पार्टी में व्यस्त हो जाते हैं. सुबह में भक्तों को लिए विशेष व्यवस्था की गई है.


पुलिस थानों को किया गया है अलर्ट- पटना सिटी एसपी


वहीं, पटना सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि पटना सिटी क्षेत्र में तीन प्रसिद्ध मंदिर है जहां ज्यादा भीड़ उमड़ती है. बड़ी पटन देवी के अलावे शीतला मंदिर और तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में भक्तों की ज्यादा भीड़ होने की संभावना है. इसको देखते हुए चौक थाना पुलिस को अलर्ट किया गया है. गुरुद्वारा में लोग शांतिपूर्वक दर्शन करें और लोग लाइन में लगकर दर्शन करें. इसके लिए विशेष पुलिस बल भी गुरुद्वारा में तैनात रहेंगे. अगमकुंआ शीतला मंदिर में भी बाईपास थाना की पुलिस के अलावा अगम कुआं थाना की पुलिस भी तैनात रहेगी. 


ये भी पढ़े: बिहार में गुजरात के तर्ज पर शराबबंदी की मांग, मांझी के इस बयान पर हंसने लगे CM नीतीश, कहा- उनको क्या पता है