पटना: नए साल पर पटना में जश्न मनाना है और जगह की तलाश है तो फिर ये खबर आपके लिए है. 2024 की शुरुआत आप नाच-गाना और खाना-पीना से कर सकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए और खासकर युवाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तैयारी है. जश्न मनाने के लिए पटना तैयार है. कई होटल और रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था की गई है. रेट के साथ पढ़िए नए साल पर कहां क्या व्यवस्था है.


साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर की रात आनंद लेना चाहते हैं तो पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित होटल गार्गी ग्रैंड में विशेष व्यवस्था की गई है. यहां भोजपुरी स्टार यामिनी सिंह अपना जलवा बिखेरेंगी. बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर सोनाली ठाकुर भी अपनी आवाजों से लोगों को मुग्ध करेंगी. होटल के पीआरओ स्निग्धा पांडेय ने कहा कि दो सेलिब्रिटी के अलावा इस होटल में जो सबसे खास होगा वो मुजरा है. इसके लिए कलाकार महाराष्ट्र और कोलकाता से आ रहे हैं. नया साल किसका कैसा रहेगा उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. तोता वाले पंडित होटल में रहेंगे. वो भविष्य बताएंगे. जिन्हें लगता है कि वो कुछ जानना चाहते हैं तो पंडित से मिल सकते हैं.


होटल के जनरल मैनेजर विवेक कुमार ने कहा कि खाने-पीने के लिए 151 प्रकार के आइटम रखे जाएंगे. इसमें इंडियन से लेकर चाइनीज, थाई फूड भी रहेंगे. बिहारी फूड पर विशेष फोकस होगा. होटल गार्गी ग्रैंड में जश्न मनाने के लिए एक कपल्स को 4999 रुपये देने होंगे. अगर कोई सिंगल व्यक्ति जाना चाहता है तो उसको 2999 रुपये का भुगतान करना होगा. बच्चों के साथ जाना चाहते हैं तो 7 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चों के लिए 1499 अतिरिक्त लगेंगे.


यहां मिलेगा अवॉर्ड जीतने का मौका


अगर आप कम पैसे में ज्यादा इंजॉय करना चाहते हैं तो एग्जीबिशन रोड के पाटलिपुत्र एग्जॉटिका जा सकते हैं. कम पैसे में भरपूर आनंद मिलेगा और अवॉर्ड जीतने का भी मौका मिलेगा. होटल के जनरल मैनेजर चितरंजन बॉस ने कहा कि इस बार विशेष रूप से खाना-पीना और बच्चों के लिए खास व्यवस्था है. लोकल सिंगर को रखा गया है. डीजे साउंड रहेगा. इस पर डांस मस्ती करने वाले अच्छे कपल्स को होटल की ओर से गिफ्ट भी दिया जाएगा. बच्चों के लिए किड्स जोन होगा. शुद्ध और हेल्दी फूड पर खास ध्यान है. उन्होंने बताया कि इस बार हम प्रति कपल्स 1999 रुपये ले रहे हैं. 5 वर्ष से 13 वर्ष के बच्चे हैं तो उन्हें 599 अतिरिक्त देना होगा. सिंगल व्यक्ति को 1499 देना होगा.


गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या के रेस्टोरेंट में भी व्यवस्था है. यहां कोलकाता का चैताली बैंड लोगों को भरपूर आनंद देगा. खाने-पीने विदेश डिश भी होगा. कपल के लिए 7500 रुपये रेट है. सिंगल के लिए 5000 और 4 से 12 साल के बच्चों के लिए 4000 रुपये अलग से देना होगा. गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में भी तैयारी है. यहां लोकल सिंगर के अलावा डीजे साउंड की व्यवस्था रहेगी. खानपान की विशेष व्यवस्था रहेगी. कपल्स के लिए 3499 रुपये देने होंगे. बच्चों के लिए 1199 रुपये अतिरिक्त लगेंगे. सिंगल व्यक्ति को 1599 देना होगा.


यह भी पढ़ें- Lalan Singh Resign: राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार अब संभालेंगे कमान