New Year 2025 Guidelines in Bihar: पूरा देश नए साल के जश्न में डूबा है. मुंबई-बेंगलुरु समेत मेट्रो शहरों में साल के अंतिम दिन यानी मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) की रात से ही लोगों में नए साल (2025) की खुशी दिख रही है. बिहार की राजधानी पटना में भी नए साल को लेकर खास तैयारी की गई है. 31 दिसंबर की रात धूम मचाने के लिए कई होटलों में डांस और मस्ती के साथ कहीं बॉलीवुड सिंगर तो कहीं मशहूर बैंड तक की व्यवस्था है. साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2025 को लोग दिन में पार्क-मॉल आदि घूमने के लिए निकलेंगे. इस बीच पटना जिला प्रशासन (Patna District Administration) की ओर से गाइडलाइन को जारी किया गया है.
दरअसल, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार (31 दिसंबर) को नव वर्ष को देखते हुए विधि-व्यवस्था को लेकर तैयारियों की अनुमंडलवार समीक्षा की. अनुमंडल पदाधिकारियों और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे बाइकर्स गैंग से सख्ती से निपटेंगे.
शाम के छह बजे तक नाव के परिचालन पर रोक
बैठक में निर्देश दिया गया कि गंगा नदी और अन्य नदियों में बुधवार (01 जनवरी, 2025) को शाम के छह बजे तक सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरबोट/नाव का परिचालन नहीं होगा. निषेधाज्ञा का अनुपालन सुनिश्चित करने और सतत भ्रमणशील के साथ स्थिति पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना 24x7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/2219234) को और आपात नंबर सेवा 112 पर दे सकता है.
बता दें कि नए साल का मौका है तो पटना में जू समेत अन्य पार्कों को घूमने-फिरने के लिए तैयार कर दिया गया है. दूसरी ओर मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) भी लोगों के लिए ऑप्शन में है जहां हर दिन शाम में भीड़ लगती है. ऐसे में नया साल है तो दोगुनी भीड़ हो सकती है. इसको देखते हुए हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस की खास नजर रहेगी. नाव से भी लोग गंगा पार जाते हैं. ऐसे में हादसे की संभावना रहती है. इसको लेकर भी पहले से ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: 10 करोड़ की ठगी, 301 केस, 'डिजिटल अरेस्ट' के मामले में चौंका देगा बिहार का ये आंकड़ा