New Year Celebration: नालंदा में नए साल का जश्न मना रहे थे नशे में मदहोश युवा, अचानक पहुंची पुलिस, 10 लोग गिरफ्तार
Nalanda News: नालंदा में युवाओं ने पटना से नर्तकियों को बुलाया था. इलाके के लोगों ने शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आठ लड़के औक दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है.
नालंदा: सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में नए साल के मौके पर नर्तकियों के साथ नशे की हालत में जश्न मनाते हुए आठ युवक और दो युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मोहल्ले वासी की शिकायत पर पुलिस नेबीती रात के दो बजे गिरफ्तार किया है. नर्तकियों को पटना से बुलाया गया था. रूम में छापेमारी के दौरान पुलिस ने महंगी शराब की बोतल को भी बरामद की है.
इलाके के लोगों की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस
उधर, पुलिस की कार्रवाई की होने के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया. मोहल्ले वासी का कहना है कि काफी संख्या में शोरगुल की आवाज आ रही थी. सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शनिवार की देर रात मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक मकान में युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर युवकों को हिरासत में लेकर थाने आई जहां जांच के बाद आठ युवक और दो युवतियों की शराब पीने की पुष्टि हुई है.
पटना से आई नर्तकियों के साथ नशे में मना रहे थे जश्न
सभी युवक पटना और छपरा से नर्तकियों को बुलाकर दोस्तों के साथ शराब के नशे में नववर्ष का जश्न मना रहा था. इसी दौरान कुछ युवकों ने नर्तकी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया. इसी पर वह शोर मचाने लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को थाना लाई है. सभी युवक पढ़ाई के नाम पर किराए पर कमरा लेकर यहां रहते थे. डीएसपी ने यही बताया कि शराबबंदी है. फिर भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं. हालांकि कार्रवाई के बाद तरह-तरह की चर्चा इलाके में हो रही है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. गिरफ्तार युवकों में पटना जिले के सूरज कुमार, अस्थावां थाना क्षेत्र के सोनू कुमार, तेलमर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार और बिट्टू कुमार ,सारे थाना क्षेत्र के प्रहलाद कुमार, नूरसराय थाना क्षेत्र के आदर्श सिन्हा, रहुई थाना क्षेत्र के रवि कुमार, नगर थाना क्षेत्र के अमरजीत कुमार,जबकि दो युवती पटना और छपरा की रहने वाली है.
यह भी पढ़ें- Happy New Year 2023: नए साल के जश्न में डूबे पटना के लोग, आतिशबाजी के साथ रात को धूमधाम से किया 2023 का स्वागत