Madhubani Tourist Spot: बिहार के मधुबनी में नए साल के जश्न में अक्सर लोग पिकनिक मनाने और परिवार के साथ समय बिताने जाते हैं. हम आपको इंडो-नेपाल सीमा के पास स्थित बिहार के एक ऐसे पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी देते हैं, जहां पिछले साल नव वर्ष पर एक लाख से अधिक लोग उमड़ पड़े थे. इस जगह का नाम मिथिला हाट है. ये मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम गांव में है. दिल्ली हाट के तर्ज पर मिथिला हाट को बनाया गया है. काफी कम समय में ही मिथिला हाट ने संपूर्ण बिहार सहित पूरे भारतवर्ष में अपने नाम का सिक्का जमा दिया है. आज कल इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
कहां है मिथिला हाट?
भारत वर्ष पूरी दुनिया में अपनी संस्कृति के लिए मशहूर है. साथ ही भारतवर्ष में बिहार और खासकर मिथिला के मधुबनी जिला के बिना देश की लोक कला, इतिहास और संस्कृति की बात अधूरी ही कही जाएगी. इन सबको आधुनिक बाजार से जोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर कई उपाय किए गए हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के अलावे मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल का अररिया संग्राम गांव अब देश-दुनिया में एक अन्य कारण से भी काफी मशहूर है. देश-दुनिया में मशहूर दिल्ली हाट के तर्ज पर बिहार के मधुबनी में बना मिथिला हाट निश्चित तौर पर आपका दिल जीत लेगा.
यह मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम गांव में स्थित है. 13 करोड़ रुपये की लागत से बना मिथिला हाट 26 एकड़ के क्षेत्रफल में बनाया गया है. बिहार के प्रत्येक जिले सहित, अन्य प्रदेश और नेपाल एवं भूटान के पर्यटक काफी संख्या में इसे देखने सालों भर आते हैं. यहां उन्हें मिथिला की कला और संस्कृति की झलक दिखती है. यहां पुराने तालाब को रेनोवेट कर नया लुक दिया गया है. अपनी खूबसूरती के कारण इसकी तस्वीरें आज कल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं.
क्या कहते हैं स्थानीय कलाकार?
मधुबनी जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर पूर्व स्थित मिथिला हाट हवाई, सड़क और रेल मार्ग से पूरे देश से जुड़ा हुआ है. भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित सुपौल-निर्मली-दरभंगा को देश से जोड़ने वाली बड़ी लाइन या कहें तो मुख्य रेल लाइन के नजदीक ही अवस्थित है. यहां आने के लिए सबसे अच्छा साधन सड़क और रेल मार्ग है. मिथिला हाट बिलकुल नेशनल हाइवे 57बी के बगल में स्थित है. अररिया संग्राम गांव अवस्थित मिथिला हाट के दक्षिण में सबसे नजदीकी रेल स्टेशन तिमुरिया करीब 10 किलोमीटर और पश्चिम में झंझारपुर रेलवे स्टेशन से तकरीबन 13 किलोमीटर है.
झंझारपुर से निकलने वाली सभी ट्रेन तिमुरिया होकर गुजरती है, लेकिन जोगबनी दानापुर इंटरसिटी और जोगबनी ईएमयू ट्रेन के अलावा और कोई एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव तिमुरिया नहीं है. वहीं दरभंगा, सकरी होते हुए कोसी को पार करने वाली सभी उप या डाउन ट्रेन से झंझारपुर उतरकर आप सड़क मार्ग से मिथिला हाट जा सकते हैं. लोकल डीएमयू, ईएमयू और पैसेंजर का ठहराव भी तिमुरिया और झंझारपुर में होता है. मिथिला हाट का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा दरभंगा है, जो वहां से तकरीबन 53 किमी दूर है.
सांसद संजय झा ने भी शेयर की थी तस्वीरें
राज्य के जल संसाधन विभाग ने मिथिला हाट का निर्माण कराया है. निर्माण के समय इस विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ही थे. सोशल मीडिया पर उन्होंने भी इसकी तस्वीरें शेयर की थीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि "मिथिला हाट में आपका हार्दिक स्वागत है. बिहार सरकार द्वारा 'मिथिला हाट' का निर्माण मिथिला में पर्यटन को बढ़ावा देने और यहां की कला-संस्कृति, सभ्यता एवं खानपान से देश-दुनिया को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से कराया गया. यहां आने वाले पर्यटकों से सादर अनुरोध है कि मिथिला हाट के संपूर्ण परिसर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें" लोगों ने इसकी खूबसूरत तस्वीर की काफी तारीफ की थी. साथ ही आपको बता दें कि यहां एक रिवर फ्रंट की भी तैयारी हो रही है.
ये भी पढ़ेंः 'ईगो या सीएम की दरियादिली...', पुष्पम प्रिया ने CM नीतीश से कर दिया ये अनुरोध, कहा- बिहार की बड़ी फजीहत हुई