मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में रविवार को पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना सदर अनुमंडल के गम्हरिया थाना क्षेत्र के प्रखण्ड मुख्यलय के वार्ड नंबर-01 की है, जहां रविवार को अलग-अलग जगहों पर पति-पत्नी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पत्नी का शव जहां घर में बेड के नीचे पड़ा मिला. वहीं, पति का शव घर से दो किलोमीटर की दूर वार्ड नं-11 में बड़ी नहर के नीचे फेंका मिला है. फिलहाल हत्या क्यों और कैसे हुई, इस संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है.


डेढ़ साल पहले हुई थी शादी


बताया जाता है कि दोनों की शादी डेढ़ साल पहले ही हुई थी. महिला सात माह की गर्भवती भी थी. महिला का नाम बंदना कुमारी है. जबकि उसके पति का नाम विकाश रॉय उर्फ बिक्कू बताया जा रहा है. लोग बताते हैं कि घर में घटना के वक्त पति-पत्नी के अलावे कोई नहीं था. मृतक महिला की सास तीन दिन पहले अपने मायके गई थी. जबकि भैसुर बाहर कमाते हैं और उनका भी परिवार गांव में नहीं था.


पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी


घटना की सूचना के बाद मौके पर गम्हरिया पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर मामले की तफ्तीश कर रही है. जिस स्थान पर पति का शव मिला, वहां की जमीन के आसपास का घास रौंदा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि शव को घसीटा गया है. ऑफ कैमरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना कैसे हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. 


बताया गया कि मृतक बंदना का मायका सुपौल जिला के महथवा गांव में है. उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है. उन्होंने बताया कि गांव के लोग भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. पोस्टमार्टम से ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज रही है.


यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: दोस्त ने घर से बुलाकर की युवक की हत्या, फिर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया शव, जांच में जुटी पुलिस


Bihar Crime: नालंदा में आठ साल की बच्ची के साथ रेप, पुलिस को रो-रोकर पीड़िता ने बताई दरिंदगी की पूरी कहानी