Newly Married Girl Death: आरा में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता बोले- बुलेट और 5 लाख के लिए ससुरालवालों ने की हत्या
Arrah Crime: घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला (कसाब टोला) में रविवार शाम को घटी है. मामला दहेज हत्या का बताया जा रहा है. पुलिस जांच में जुटी है.
आरा: बिहार के आरा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मायके वालों ने मारपीट और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोप पति और ससुरालवालों पर लगा है. घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला (कसाब टोला) में रविवार शाम को घटी है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं सूचना मिलते ही नगर थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. दहेज हत्या का मामला बताया जा रहा है. सोमवार की सुबह लड़की के परिजन अस्पताल पहुंचे तब मामले ने तूल पकड़ लिया.
दो महीने पहले हुई थी शादी
मृतक महिला टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला (कसाब टोला) निवासी शाहनवाज आलम की 23 वर्षीया पत्नी खुशबू परवीन थी. इधर, रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र के निजामनगर मणी टोला निवासी मृतका के पिता मनाउर अंसारी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री खुशबू परवीन की शादी तीन नवंबर 2022 को टाउन थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला (कसाब टोला) निवासी मो.हारुन अंसारी के पुत्र शाहनवाज आलम से पूरे लेनदेन एवं रीति रिवाज के साथ की थी.
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
वहीं शादी के समय उन्होंने साढ़े चार लाख नगद और सभी सामान उपहार के रूप में दिया था. इसके बाद शादी के तीसरे दिन से ही पति और ससुराल वाले पांच लाख नगद और बुलेट बाइक के पैसे की मांग करने लगे. उसे लेकर वह बराबर बेटी को टॉर्चर भी करते थे. इसके बाद उन्होंने बेटी को मायके पहुंचा दिया और कहने लगे कि जब पैसे का इंतजाम हो जाएगा तब अपनी बेटी को ले जाना. इसके बाद मायके वालों ने पैसा देने के लिए समय मांग लिया.
बेटी से रविवार को हुई थी बात
रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे पिता की बेटी खुशबू परवीन से फोन पर लगभग 12 मिनट तक बात हुई थी. बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बोल रहा है कि वह उसे गोली मार देगा. इसके बाद करीब पौने पांच बजे उसके पति ने फोन पर सूचना दी कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है. इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम वहीं पर रहो, लेकिन वह उसे सदर अस्पताल ले गया और फोन कर कहा कि आप जल्दी आइए पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इधर, रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. इसके बाद सोमवार की सुबह मृतका के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे.
महिला के पति बिहार सरकार में शिक्षक
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. दूसरी ओर मृतका के पिता मनाउर अंसारी ने उसके पति शाहनवाज आलम और उसके परिवार वालों पर पांच लाख नगद और बुलेट बाइक की रकम की मांग को लेकर मारपीट की और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी. महिला के पति बिहार सरकार में शिक्षक है. वह वर्तमान में चरपोखरी प्रखंड के चरपोखरी थाना क्षेत्र के सीयाडीह गांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. महिला के परिवार में मां रेहाना खातून, दो बहन और एक भाई है. परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- Caste Census: तेजस्वी यादव ने बताया कास्ट सेंसस क्यों है जरूरी? कहा- अधूरे आंकड़े के कारण ही गरीबों की दुर्दशा