पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का जिक्र किया गया है. खास बात यह है कि इस होर्डिंग में संजीव कुमार सिंह को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया है. पटना में लगे इस पोस्टर को लेकर बिहार में एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने संजीव कुमार सिंह पर निशाना साधा है.


शिवानंद ने कहा कि होर्डिंग से यही निष्कर्ष निकलता है कि संजीव आत्मप्रचार के भूखे और मानसिक रोग के शिकार व्यक्ति हैं. संजीव कुमार ने ही आरोप लगाया है कि पिछले लोकसभा चुनाव में इनको उम्मीदवार बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये लिए गए. रुपया लेने का आरोप इन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) समेत अन्य लोगों पर लगाया है.


कोर्ट के आदेश पर ही शिवानंद ने उठाए सवाल


शिवानंद तिवारी ने कहा कि दंडाधिकारी ने पटना पुलिस को प्राथमिकी दायर करने का आदेश दे दिया. आदेश के पहले पता नहीं संजीव से यह सवाल पूछा गया है या नहीं कि उनके पास पांच करोड़ रुपये आए कहां से? उन्होंने कहा कि पांच करोड़ रुपये देने की बात आप अदालत में कुबूल कर रहे हैं, इसका मतलब है कि आप आप यह बता रहें हैं कि आपके पास देने के लिए पांच करोड़ रुपया सफेद था. कहा कि पता नहीं दंडाधिकारी ने संजीव से यह सवाल पूछा भी है या नहीं.


कोर्ट की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि, “अगर दंडाधिकारी संतुष्ट हो जाते कि सचमुच संजीव की हैसियत इतनी बड़ी राशि देने के लायक है तब पुलिस को नामित लोगों के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश का कानूनी औचित्य बनता. बिना इस मूल प्रश्न का उत्तर जाने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश, कहीं छपवास के रोग का ही लक्षण तो नहीं.”


ये है पूरा मामला


कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम (CJM) की अदालत में पिछले महीने 18 अगस्त को एक परिवाद पत्र दायर किया था. उसमें संजीव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मीसा भारती और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत छह लोगों पर आरोप लगाया है. मामला लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने का है.  इसके बाद 16 सितंबर को पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के जरिए कोतवाली थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है. अब पोस्टर पर संजीव कुमार सिंह को अगला प्रधानमंत्री बताया गया है जिसपर शिवानंद तिवारी ने तंज कसा है.



यह भी पढ़ें- 


बिहार के जिम ट्रेनर से राजस्थान की लड़की ने भागकर की शादी, जान को खतरा बताया, कहा- BJP सांसद की बहन हूं


Bihar News: तेजस्वी और मीसा भारती समेत छह पर FIR का आदेश, पांच करोड़ लेकर टिकट नहीं देने का मामला