Bihar News: नवादा में NHM महिला कर्मी मंत्री मंगल पांडे पर क्यों भड़कीं? अचानक पहुंच गईं सिविल सर्जन ऑफिस
Nawada News: सिविल सर्जन ऑफिस का है. जहां मंगलवार को भारी संख्या में एनएचएम महिला कर्मियों ने प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश और मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ नारेबाजी की.

Bihar News: नवादा में एनएचएम कर्मियों ने मंगलवार को सिविल सर्जन ऑफिस का घेराव किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की. सुरक्षा को लेकर महिलाओं ने सवाल उठाया और कहा कि प्रतिदिन दुष्कर्म हो रहा है और सीएम सो रहे हैं. वहीं, इस प्रदर्शन के दौरान सिविल सर्जन चेंबर छोड़ गायब हो गए थे. वहीं, इस प्रदर्शन का प्रभाव अस्पताल में भी दिखा. अफरातफरी का माहौल बना रहा.
एफआरएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का किया विरोध
नवादा सदर अस्पताल में पदस्थापित एनएचएम कर्मियों ने राज्य स्वास्थ्य समिति पर भेदभाव का आरोप लगाया. पीएचसी में पदस्थापित एनएचएम कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है. राज्य स्वास्थ्य समिति पर भेदभाव पूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए एफआरएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का विरोध जताया है. इस बार एनएचएम कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर समान कार्य, समान नियम व समान वेतन लागू करने के अलावा एफआरएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाने की गुहार लगाई है.
स्वास्थ्य मंत्री और सीएम के खिलाफ नारेबाजी
सिविल सर्जन ऑफिस का घेराव करते हुए महिला कर्मियों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है और कहा कि बिहार में महिला सुरक्षित नहीं है और सुबह 5:00 बजे ही घर से निकलने के लिए कहा जाता है तो हम लोग कैसे काम करेंगे? वहीं, मंगल पांडे के खिलाफ भी महिलाओं ने कहा कि सत्ता में आते ही अत्याचार शुरू कर दी गई है.
वहीं, प्रदर्शन कर रही एनएचएम महिला कर्मियों के दिए गए आवेदन में सामान्य परिषद के निर्णयनुसार एफआरएएस का विरोध जताते हुए कहा गया है कि एनएचएम कर्मी संविदा पर अल्प मानदेय भोगी व कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: ...जो बचा था वो भी चला गया! कार्यालय बचाने के लिए पशुपति कुमार पारस की पार्टी पहुंची कोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

