पटना: पीएफआई (PFI) व गजवा ए हिंद (Ghazwa e Hind case) मामले को लेकर पटना में फिर से एनआईए की टीम ने छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार पीएफआई मामले में मंगलवार को बासारत करीम नामक व्यक्ति के घर पर एनआईए (NIA Raid) की टीम छानबीन करने पहुंची. सूत्र बताते हैं कि पीएफआई केस में इनके व्हाट्सएप का इस्तेमाल हुआ था. इसे लेकर रेड पड़ी है. फुलवारी शरीफ में पीएफआई की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग देने का मामला सामने आया था. युवाओं का ब्रेनवाश कर पीएफआई से जोड़ा जाता था और आतंकी ट्रेनिंग दी जाती थी. इनका असल मक्सद साल 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना था.


फुलवारी शरीफ में दो ठिकानों पर छापेमारी


वहीं इस मामले में 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें कई अभी भी फरार हैं. बताया जाता है कि इसकी विदेश से भी फंडिंग होती थी. वहीं दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार गजवा ए हिंद मामले में मरगूब अहमद दानिश के घर पर छापेमारी करने पहुंची. फुलवारी शरीफ में जब पीएफआई केस सामने आया था तो उस समय गजवा ए हिंद का मामला भी सामने आया था. इस दौरान भी जांच करते हुए मरगूब अहमद दानिश को गिरफ्तार किया गया था. वह अभी भी जेल में है.


मरगूब अहमद दानिश के घर पर परिजनों से पूछताछ


सूत्रों के अनुसार मरगूब अहमद दानिश के घर पर परिजनों से पूछताछ हुई. बताया गया कि गजवा ए हिंद नाम से वॉट्सऐप ग्रुप से मरगूब अहमद दानिश जुड़ा था. गजवा ए हिंद वॉट्सऐप ग्रुप में जुड़े अन्य युवाओं को 2023 में सीधा जिहाद करने के लिये उकसाता था. वहीं पाकिस्तान, कश्मीर के आतंकी संगठनों से भी मरगूब अहमद जुड़ा था. मरगूब अहमद दानिश को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था. अब इस मामले में उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. वहीं छापेमारी में एनआईए ने बासारत करीम के घर से फोन व लैपटॉप जब्त किया है. मरगुव अहमद दानिश के घर से एक मोबाइल फोन जब्त किया है. 


यह भी पढ़ें- Bihar: दुरंतो एक्सप्रेस में बंदूक की नोक पर यात्रियों से लूटपाट, अपराध को लेकर CM नीतीश पर हमलावर हुईं पुष्पम प्रिया