पटना: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बिहार दौरे से पहले कई जिलों में एनआईए की रेड हो रही है. एनआईए की टीम छापेमरी के लिए गुरुवार तड़के कई ठिकानों पर पहुंची है. बिहार के पूर्णिया में एनआईए (NIA) पीएफआई (PFI) कार्यालय में तलाशी ले रही है. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के आधार पर बताया है कि देश के 10 राज्यों में एनआईए और ईडी की बड़ी कार्रवाई हो रही है. एनआईए और ईडी ने राज्य पुलिस के साथ पीएफआई के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है.
बिहार के अलावा एनआईए तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, असम सहित 10 राज्यों में पीएफआई से जुड़े स्थानों पर छापेमारी कर रही है. पूर्णिया में पीएफआई के ठिकानों पर चल रही एनआईए की छापेमारी में साथ में स्थानीय पुलिस भी मौजूद है. कागजातों को खंगाला जा रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ में पीएफआई की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग देने का मामला सामने आया था. 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने की तैयारी हो रही थी. इस मामले में कुछ समय पहले कई गिरफ्तारियां भी हुईं. इसके बाद मामले की जांच एनआईए कर रही है.
यह भी पढ़ें- Watch: RJD ने नीतीश कुमार से कहा- अब आप आश्रम खोल लें, देखें शिवानंद तिवारी के बयान पर JDU ने क्या कहा
कुछ दिन पहले ही टीम ने की थी छापेमारी
बता दें कि अभी इसी महीने आठ सितंबर को एनआईए ने बिहार के कई जिलों में एक साथ धावा बोला था. एनआईए की टीम ने अररिया, छपरा, नालंदा में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. पटना फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद लगातार कार्रवाई हो रही है. बिहार के दरभंगा में भी छापेमारी की गई थी.
बीजेपी करने जा रही जनभावना रैली
23 सितंबर को पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बीजेपी की जनभावना रैली है. अमित शाह रैली को संबोधित करेंगे. पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षाकर्मी भी हैं. डॉग स्क्वायड भी है. 23 सितंबर को सुबह 11 बजे से रैली शुरू होगी. 24 को किशनगंज में अमित शाह बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें- Chapra Murder: छपरा के सरकारी स्कूल में 10वीं के छात्र की हत्या, बाहरी लड़कों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू