NIA Raid: फुलवारी शरीफ मामले में तीन घंटे तक कटिहार में रेड, PFI महबूब आलम नदवी के भाई को उठाकर ले गई टीम
Phulwari Sharif Terror Module: एनआईए की टीम हसनगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फर टोला में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. कार्रवाई से इलाके में थोड़ी देर के लिए हड़कंप मचा रहा.
कटिहार: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif Terror Module) मामले में एनआईए की टीम ने बुधवार (31 मई) की सुबह कटिहार में छापेमारी की. करीब तीन घंटे तक ये छापेमारी चली है. सुबह करीब पांच बजे एनआईए की टीम हसनगंज थाना क्षेत्र के मुजफ्फर टोला में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी. टीम ने महबूब आलम नदवी के घर को खंगाला गया. कुछ महबूब आलम नदवी के रिश्तेदार नासिर हुसैन के कमरे से कई दस्तावेज ले जाने की बात कही जा रही है. नासिर हुसैन का घर भी महबूब आलम नदवी के घर से सटा हुआ है.
वहीं इस मामले में पूछताछ के लिए एनआईए की टीम महबूब आलम नदवी के भाई जाबिर हुसैन को अपने साथ ले गई है. स्थानीय थाने में ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों ने यह सारी बात बताई है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. एनआईए की टीम की ओर से इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है.
इससे पहले भी कई बार हो चुकी है छापेमारी
एनआईए की टीम महबूब आलम नदवी के घर पहले भी चार बार छापेमारी कर चुकी है. उसके घर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था, लेकिन अभी तक महबूब आलम नदवी एनआईए की टीम की पकड़ से बाहर है.
इस मामले में महबूब आलम नदवी के परिजन सहवीर हुसैन ने बताया कि बुधवार की अल सुबह करीब पांच बजे एनआईए की टीम आई थी. उनके साथ स्थानीय थाने की पुलिस भी थी. टीम ने घर के अंदर काफी चीजों को खंगाला. महबूब आलम नदवी के भाई को अपने साथ थाने ले गई है.
बता दें कि महबूब आलम नदवी प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का नेता है. महबूब आलम नदवी के सभी ठिकानों पर लगातार टीम छापेमारी करती आ रही है. कटिहार के अलग-अलग ठिकानों पर महबूब आलम नदवी के रिश्तेदारों के यहां भी टीम छापेमारी कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Sikshak Bahali: आ गई शिक्षक भर्ती की तारीख, आवेदन करने से पहले जान लें नोटिफिकेशन में क्या-क्या है?