मधुबनी में NIA की छापेमारी, महाराष्ट्र में 122 करोड़ के बैंक घोटाले का तार बिहार से जुड़ा
NIA Raids: डिजिटल दुनिया के बिहार के कई शोरूम में एनआईए की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की है. हालांकि इस छापेमारी में एनआईए को कुछ भी हाथ नहीं लगा

Madhubani News: महाराष्ट्र में हुए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में हुए 122 करोड़ के बैंक घोटाले का तार बिहार से जुड़ गया है. बैंक घोटाले को लेकर एनआईए (NIA) की सात सदस्य टीम ने गुरुवार को मधुबनी में डिजिटल दुनिया के शोरूम में छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन इससे पहले ही शोरूम के सारे स्टाफ और कर्मी डिजिटल दुनिया शोरूम में ताला लटका कर भाग निकले. छापेमारी में एनआईए को कुछ भी हाथ नहीं लगा,
एनआईए की डिजिटल दुनिया शोरूम में रेड
इसके बाद एनआईए की टीम ने डिजिटल दुनिया शोरूम के शॉप मालिक से पूछताछ कर जानकारी हासिल की. बताया जाता है कि डिजिटल दुनिया के मालिक महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री हैदर आजम के भाई जावेद आजम हैं. जावेद आजम का नाम बैंक घोटाले में आया है, जावेद आजम जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के गैसनगर के निवासी हैं.
डिजिटल दुनिया के बिहार के कई शोरूम में एनआईए (NIA) की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की है. हालांकि इस छापेमारी में एनआईए को कुछ भी हाथ नहीं लगा. बताया जा रहा है कि छापेमारी से पूर्व ही डिजिटल दुनिया का शोरूम खाली हो चुका था. दिन के तकरीबन 2 से 4 बजे के आसपास 7 सदस्यीय एनआईए टीम पहुंची थी. टीम के साथ में नगर थाने की भी पुलिस थी, लेकिन पुलिस की टीम ने कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. एनआईए (NIA) की छापेमारी के बाद से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
भारत-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 48वीं वाहिनी, जयनगर के जवानों ने बुधवार को विशेष गश्ती के दौरान ब्राउन शुगर के साथ एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से पॉलिथीन में लिपटी हुई 48 ग्राम ब्राउन शुगर और एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई. गुरुवार को घटना को लेकर 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा, "हमारी टीम के जरिए किए गए इस सफल अभियान से यह साफ है कि हमारी चौकसी और सतर्कता तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है. हम इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे".
ये भी पढ़ें: नवादा में 5 एकड़ में लगे पान और गेहूं की फसल में लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक किसान प्रभावित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

