Night Curfew in Bihar: बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, " कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है. आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें." 


बैठक में मुख्यमंत्री ने ली जानकारी 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी जिलों के डीएम समेत आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सभी से कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी दी. सभी की बातों को सुनने के बाद ये निर्णय लिया गया कि राज्य में सारे प्रतिबंध पहले की भांति लागू रहेंगे. नया कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.


लागू रहेंगी ये पाबंदियां -


- आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें 8 बजे तक खुली रहेंगी.
- रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी.
- 12वीं तक के क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे. कॉलेज भी बंद रहेंगे. 
- सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.
- सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे. केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे.
- सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बंद रहेंगे.
- रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे.
- शादी विवाह में तथा अन्तिम संस्कार में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी.
- सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
- शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे.


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: बदलने वाली है बिहार की राजनीतिक बिसात! सहनी से मिलने पहुंचे RJD नेता, बाहर आकर किया बड़ा दावा


Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...