Bageshwar Dham: 'पार्टी में नीतीश और लालू की कोई वैल्यू नहीं', धीरेंद्र शास्त्री से JDU-RJD नेताओं की मुलाकात पर BJP का तंज
Dhirendra Krishna Shastri News: बिहार में अब भी धीरेंद्र शास्त्री के नाम पर खूब राजनीति हो रही है. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर महागठबंधन पर हमला बोला है.
![Bageshwar Dham: 'पार्टी में नीतीश और लालू की कोई वैल्यू नहीं', धीरेंद्र शास्त्री से JDU-RJD नेताओं की मुलाकात पर BJP का तंज Nikhil Anand attacked meeting of JDU-RJD leaders with Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham Bageshwar Dham: 'पार्टी में नीतीश और लालू की कोई वैल्यू नहीं', धीरेंद्र शास्त्री से JDU-RJD नेताओं की मुलाकात पर BJP का तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/b041db37f3dcd9e7bdcdfb1bab0a4a141684500741219624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 13 से 17 मई तक पटना में थे. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बिहार में खूब राजनीति हुई. मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित आरजेडी के कई नेता इस धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विरोध कर रहे थे. वहीं, बीजेपी (BJP) इस कार्यक्रम के फुल सपोर्ट में थी. कार्यक्रम के दौरान कई राजनीतिक दिग्गजों ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की थी. इसको लेकर बीजेपी अब आरजेडी पर हमला बोल रही है. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी में कोई वैल्यू नहीं है. पार्टी के कई मंत्री और विधायकों ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे.
सभी मंत्रियों-विधायकों का हृदय से आभार- निखिल आनंद
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा कि 'नीतीश-लालू ने भले ही बाबा बागेश्वर का दमभर विरोध किया लेकिन इनका उनकी पार्टी में कोई वैल्यू नहीं है. बड़ी संख्या में महागठबंधन सरकार के मंत्रियों-विधायकों ने बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लिया. सनातन हिंदू धर्म के प्रति आस्था जताने वाले सभी मंत्रियों-विधायकों का हृदय से आभार.'
'कई लोग चेहरा छुपाकर और सपरिवार भी आशीर्वाद लेने गए'
निखिल आनंद ने कहा कि बाबा बागेश्वर से मिलने आरजेडी विधायक नीलम देवी, जेडीयू विधायक डॉ. संजीव होटल पनाश में गए थे. पर्ची निकलवाई और बाबा का भी आशीर्वाद लिया. दरबार में नतमस्तक हुए. कई लोग चेहरा छुपाकर और सपरिवार भी आशीर्वाद लेने गए. बड़ी संख्या में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के मंत्री, विधायकों ने बाबा बागेश्वर से मुलाकात की लेकिन मुलाकात को सार्वजनिक नहीं किया बल्कि चुपचाप छुपकर गए.
बड़ी संख्या में महागठबंधन के विधायक बाबा से मिले- बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि सनातन और हिंदू धर्म के प्रति आस्था जताने वाले इन सभी मंत्रियों एवं विधायकों का हृदय से आभार. नीतीश कुमार, लालू यादव और उनके परिवार ने भले ही बाबा बागेश्वर का दमभर विरोध किया लेकिन इन लोगों का उन्हीं की पार्टी में कोई वैल्यू नहीं है. बड़ी संख्या में महागठबंधन के विधायक और बिहार सरकार के मंत्री भी देर रात पटना के होटल पनाश में जाकर बाबा से मिले.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)