पटना: बिहार में बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने नए संसद भवन को लेकर सीएम नीतीश कुमार द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश को बताया है कि नए संसद भवन की जरूरत क्यों पड़ गई? निखिल आनंद ने शनिवार को कहा कि सीएम नीतीश ने नए संसद भवन पर सवाल उठाया लेकिन बिहार में पुराने विधायक फ्लैट और पुलिस मुख्यालय को तोड़कर नया बनवाया गया. विधानसभा एनेक्सी और पुराना म्यूजियम रहते हुए नया म्यूजियम बनवाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी निर्माण दोयम दर्जे के हैं और अव्वल दर्जे के दलाली- कमीशन खोरी आधारित ठेका आवंटन का उदाहरण है.
निखिल आनंद ने बताया क्यों थी नए संसद भवन की जरूरत
निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार जब कहते हैं कि नए संसद भवन की क्या जरूरत थी. पुराने संसद भवन को ही थोड़ा इधर-उधर करके तोड़ फोड़ कर कुछ नया निर्माण कर काम चलाया जा सकता था तो इस पर हंसी आती है. उन्होंने कहा कि नए संसद भवन का निर्माण भविष्य की जरूरत के लिए अत्यंत सही है और इसकी जरूरत है इस बात को आप नहीं समझते. नए संसद भवन के महत्व, उसके एतिहासिक संदर्भ और जिस तरीके से वहां ऐतिहासिक संगोल रखा गया है. उसे थोड़ा एप्रीशिएट तो कर लेते.
उन्होंने पूछा कि पुराने एमएलए फ्लैट्स, एमएलसी फ्लैट्स को तोड़कर नया बनाने की क्या जरूरत थी. पुराना पुलिस मुख्यालय तोड़कर नया बनवाया. पुराना म्यूजियम रहते नया म्यूजियम बनवाने की क्या जरूरत थी. निखिल आनंद ने कहा कि आपने जो निर्माण कराया वो दोयम दर्जे का निर्माण है. आपके कराए गए निर्माण में पानी छत से टपकता है. आपने विधानसभा के एनेक्सी का उद्घाटन किया वहां भी पानी टपकता है और ये दोयम दर्जे का निर्माण कराकर आप बिहार में वाहवाही लूट रहे हैं.
निखिल आनंद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य की जरूरतों के लिए नया संसद भवन बना है, तो प्रतिष्ठा का प्रश्न बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह भारत के संसद का अपमान है. सदन का अपमान है. हमारी लोकतांत्रिक संस्कृति और परंपरा का अपमान है और पीएम मोदी का विरोध करने के लिए आप सभी भारत के लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: घर बैठे मोबाइल पर 5 दिन पहले मिलेगी मौसम की सही जानकारी, सीएम नीतीश ने बताई 'मौसम बिहार’ ऐप की खासियत