Bihar Politics: मधेपुरा में पोस्टर फाड़ने पर विवाद, निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना
Nikhil Mandal News: जदयू महासचिव निखिल मंडल का आरोप है कि जदयू द्वारा लगाए गए पोस्टर को राजद ने फड़वा दिया है. उन्होंने इसे लेकर तेजस्वी यादव की जनविश्वास रैली पर भी तंज कसा है.
![Bihar Politics: मधेपुरा में पोस्टर फाड़ने पर विवाद, निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना Nikhil Mandal targets Tejashwi Yadav on JDU Madhepura poster tearing Controversy Bihar Politics: मधेपुरा में पोस्टर फाड़ने पर विवाद, निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर जमकर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/5f7043b552b5c90eebb5ae3072e1085a1708940713548340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: बिहार में एनडीए और राजद के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जदयू महासचिव निखिल मंडल का आरोप है कि जदयू द्वारा लगाए गए पोस्टर को राजद द्वारा फाड़ दिया गया है. उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक एक लिखे एक पोस्ट के जरिये राजद और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा आज मधेपुरा पहुंचेगी. उन्होंने तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा है ''ये कैसी जनविश्वास यात्रा आप निकाल रहे हैं.'' उन्होंने कहा ''इतने निचले स्तर की राजनीति करके कैसे जनविश्वास जीत पाइयेगा.'' उन्होंने कहा कि राजनीति करनी है तो मुद्दे पर कीजिये.
वाह @yadavtejashwi वाह..!!
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) February 26, 2024
ये कैसा #जन_विश्वास_यात्रा निकाल रहे है आप..??
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के लगे पोस्टर तो आप हटवा के अपनी लगवा लीजिएगा पर एनडीए जो #बिहार के दिल में है, उसे कहा से हटा लीजिएगा।#मधेपुरा में लगे मेरे पोस्टर आपने फड़वा दिए पर मधेपुरा लोकसभा के… pic.twitter.com/lnGynNcpdU
निखिल मंडल ने पोस्ट में लिखा ''पोस्टर सभी दल के लोग लगाते हैं, पर हमारा संस्कार नहीं कि दूसरे दल के पोस्टर को नुक़सान पहुंचाए. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने की आज़ादी है. तेजस्वी जी मधेपुरा आ रहे हैं, तो क्या ये निर्देश दिया गया है कि निखिल मंडल द्वारा लगाए हुए पोस्टर दिखना नहीं चाहिए..!! ऐसे कृत्य करने के बाद बोलेंगे कि लोकतंत्र ख़तरे में है, संविधान ख़तरे में है…रात के 12 बजे चुपके से ऐसी हरकत, ये तो घबराहट का प्रतीक है. भाई, पोस्टर फाड़ लोगे पर इस सच्चाई को कहा मिटा पाओगे कि मधेपुरा लोकसभा की महान जनता के दिल में एनडीए बसता है.
जय एनडीए - तय एनडीए''
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले एक्शन, राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपित समेत 4 बदमाशों का सीवान जेल से ट्रांसफर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)