बिहारः चोरी की मूर्तियां और चरस-गांजा के साथ नौ अपराधी गिरफ्तार, कांड में पुलिस का जवान भी शामिल
चोरी की गई मूर्तियों को बरामद करने व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम.गिरफ्तार शिबू के आलावा रवि राज व छोटे के खिलाफ सुरसंड थाना में दर्ज हैं नौ मामले.
सीतामढ़ीः सुरसंड थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोरी हुई मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने मूर्तियों के साथ चरस और गांजे के साथ नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस कांड में सुरसंड थाने का एक चौकीदार भी शामिल था. इसकी पुष्टि शुक्रवार को एसपी हरकिशोर राय ने की है.
बताया जाता है कि चोरी गई मूर्तियों को बरामद करने व अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए एसपी ने मुख्यालय डीएसपी राज नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम को शुक्रवार को खबर मिली कि कुछ अपराधी नेपाल से चरस व गांजा लेकर लौट रहे हैं.
इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर गैंग के लीडर शिबू सहनी को 500 ग्राम चरस व छोटे उर्फ शमीम अंसारी को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. फिर इनकी निशानदेही पर राजेश पंजियार, अहमद राजा, करण कुमार, सुबोध कुमार राउत, रवि कुमार राउत, प्रमोद कुमार व चौकीदार मो. तौकीर को पुलिस ने गिरफ्तारी किया है.
मूर्तियों को बेचने वाला था चौकीदार
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अपराधी रविराज के यहां से भी दो किलो गांजा बरामद किया गया है. सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने तौकीर के ससुराल बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव से बरामद कर लिया है. बताया कि चौकीदार दो मूर्तियों को बेचने की जिम्मेदारी दी गई थी. गिरफ्तार शिबू के आलावा रवि राज व छोटे के खिलाफ सुरसंड थाना में नौ मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-
सुपौल: कोरोना संक्रमितों की जांच करने पहुंची टीम पर लोगों ने किया पथराव, खानापूर्ति का लगाया आरोप
बिहारः लॉकडाउन की वजह से कैंसिल हो रहीं शादियां और मांगलिक कार्य, कई लोगों की रोजी-रोटी पर संकट