बिहारः घर में नहीं है जगह तो जाएं नजदीकी आइसोलेशन सेंटर, यहां देखें- कौन सा सेंटर है आपके नजदीक
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत राज ने कहा- पटना समेत सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं.इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
![बिहारः घर में नहीं है जगह तो जाएं नजदीकी आइसोलेशन सेंटर, यहां देखें- कौन सा सेंटर है आपके नजदीक nine isolation centre started in patna district due to increase of corona cases ann बिहारः घर में नहीं है जगह तो जाएं नजदीकी आइसोलेशन सेंटर, यहां देखें- कौन सा सेंटर है आपके नजदीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/17/4076c843fa8a6fbf3b41bd0f4a9f2304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः कोरोना को देखते हुए हर स्तर से पहल की जा रही है कि किसी भी मरीज को दिक्कत नहीं हो, चाहे वह गंभीर हो या फिर सामान्य. इसी को देखते हुए कम गंभीर मरीजों के लिए पटना में नौ आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. सरकार ने यहां हल्के लक्षण वाले मरीजों को रखने का निर्णय लिया है. यहां वह भी मरीज आइसोलेट हो सकते हैं जिनके घरों में जगह नहीं है.
इस संबंध में प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत राज ने कहा कि पटना समेत सभी जिलों में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि कोई भी संक्रमित हो उसे अगर ज्यादा दिक्कत नहीं है तो आइसोलेशन सेंटर में रखें. इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों में बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.
यहां देखें पटना जिले में कोविड केयर सेंटर की लिस्ट
- पाटलिपुत्रा अशोक - 137 बेड
- राधास्वामी सत्संग केंद्र - 50 बेड
- अनुमंडल अस्पताल, बाढ़ - 30 बेड
- डायट सेंटर, विक्रम - 100 बेड
- डायट सेंटर, बाढ़ - 100 बेड
- डीएफआई चैरिटेबल ट्रस्ट - 50 बेड
- ट्रेनिंग सेंटर, खिरीमोड़ - 100 बेड
- अनुमंडल अस्पताल, मसौढ़ी - 100 बेड
- डायट सेंटर, मसौढ़ी - 100 बेड
इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों पर शनिवार को सर्वदलीय बैठक हुई. हालांकि किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बैठक में सबके विचार लिए गए हैं. कल यानी रविवार को फिर से बैठक होगी उसके बाद आगे की जो भी जानकारी होगी वह दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
सर्वदलीय बैठक समाप्त, CM नीतीश ने कहा- सरकार के निर्णय की कल दी जाएगी जानकारी
बिहार के मंत्री ने सुनी स्वाति पराशर की गुहार, इंसाफ का मिला भरोसा; पढ़िए क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)