Nirmala Sitharaman: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर निर्मला सीतारमण का 'बूझो तो जानें' वाला जवाब, जानिए क्या कहा
Nirmala Sitharaman Press Conference: निर्मला सीतारमण मंगलवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहीं थीं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के 10 साल में किए गए कामों को गिनाया.
Nirmala Sitharaman News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार (21 मई) को पटना में थीं. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. कुछ सवालों का उन्होंने जवाब दिया तो वहीं कुछ का घुमाते हुए पहेली की तरह छोड़ दिया. बिहार को विशेष राज्य के दर्ज़ा दिए जाने के सवाल पर वित्त मंत्री सीधा जवाब देने के बजाय कहा कि जब निर्णय होगा तब होगा. उन्होंने फाइनेंस कमीशन की सिफारिशों का जिक्र किया और इसकी वजह बताई.
निर्मला सीतारमण ने कहा, "फाइनेंस कमीशन की सिफारिश को मैं बताना चाहती हूं, 2014 से लेकर आज तक रेट टैक्स 32 प्रतिशत से 42 और फिर 41 प्रतिशत हुआ. जम्मू कश्मीर को रीडिफाइन किया गया तब यह 41 हुआ. इसके तहत राज्यों की हिस्सेदारी और सेंट्रल स्कीम को कम करने के लिए कहा गया उस सिफारिश के बावजूद भी मैंने इसे कम नहीं किया."
वित्त मंत्री ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल का किया जिक्र
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पटना में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लालू-राबड़ी के कार्यकाल की याद दिलाई. जंगलराज का जिक्र कर बिहार की बदहाल आर्थिक स्थिति को गिनाया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के दस वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए काम को बताया और उससे तुलना भी की. हालांकि जब वित्त मंत्री से पूछा गया कि सहयोगी दल जेडीयू विशेष राज्य के दर्जे की मांग रहा है तो क्या देंगे? इस पर वित्त मंत्री ना ही हां कहा और ना ही ना.
वर्षों से हो रही विशेष राज्य के दर्जे की मांग
बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए केंद्र से कई वर्षों से मांग हो रही है. हालांकि आज तक यह पूरा नहीं हो सका है. लगातार विपक्ष सरकार पर सवाल उठाते रहा है. अब जब पटना में निर्मला सीतारमण थीं तो उन्होंने भी साफ और सीधे शब्दों में जवाब ना देकर घुमा-फिराकर अपनी बात कह दी.
यह भी पढ़ें- Chhapra Violence: 'कुछ लोग हैं जो...', छपरा कांड पर क्या बोले तेजस्वी यादव? BJP पर किया हमला