Niti Aayog Report: नीति आयोग की रिपोर्ट को JDU ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, तेजस्वी ने कहा- पूछता हूं तो ‘16 वर्षीय’ मुख्यमंत्री भड़क जाते हैं
जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने कहा कि पिछले 16 सालों में बिहार में अभूतपूर्व काम हुए हैं, लेकिन नीति आयोग के नए तालिका की रिपोर्ट में उनके आंकड़े सही नहीं हैं.
![Niti Aayog Report: नीति आयोग की रिपोर्ट को JDU ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, तेजस्वी ने कहा- पूछता हूं तो ‘16 वर्षीय’ मुख्यमंत्री भड़क जाते हैं Niti Aayog Report: JDU said NITI Aayog report is unfortunate, Tejashwi Yadav said 16-year-old Chief Minister gets angry if he ask ann Niti Aayog Report: नीति आयोग की रिपोर्ट को JDU ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, तेजस्वी ने कहा- पूछता हूं तो ‘16 वर्षीय’ मुख्यमंत्री भड़क जाते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/d0b24da043e26d181e0686b6ab9b8c2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः नीति आयोग (Niti Aayog) की रिपोर्ट ने एक बार फिर नीतीश सरकार (Nitish Government) को झटका दिया है. दरअसल, आयोग ने बीते बुधवार को नेशनल मल्टीडाइमेंशनल पॉवर इंडेक्स बेसलाइन रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, गरीबी, न्यूट्रिशन, मैटरनल हेल्थ, स्कूल अटेंडेंस, कुकिंग फ्यूल और इलेक्ट्रिसिटी के मामले में बिहार देश में सबसे नीचे है. नीति आयोग की रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को पटना में सियासत भी गर्म रहा.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, “नीतीश के 16 साल, बिहार सबसे बदहाल. नीति आयोग की दूसरी रिपोर्ट के 7 सूचकांकों में भी बिहार की सबसे बुरी और खराब स्थिति है. डबल इंजन की सरकार के पास कोई तार्किक जवाब नहीं है. जब राज्यहित में तथ्य, तर्क और सच्चाई के साथ सवाल पूछता हूं तो धरा के सबसे ज्ञानी 16 वर्षीय मुख्यमंत्री भड़क जाते हैं.”
यह भी पढ़ें- Bihar News: पति को छोड़कर देवर से शादी करना चाहती थी महिला, भरे बाजार में बीच सड़क पर पुलिस के सामने बताई वजह
तेजस्वी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं: बीजेपी
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी (BJP) नेता सह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास बोलने के कुछ नहीं है. सत्ता के पास आने के लिए बेताब हैं इसलिए सिर्फ आरोप लगाते हैं. बिहार में विकास का काम तेजी से चल रहा है. उनका काम सिर्फ आरोप लगाना है.
नीति आयोग की रिपोर्ट से जेडीयू नाराज
वहीं, दूसरी ओर नीति आयोग की रिपोर्ट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू काफी नाराज है. जेडीयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने कहा कि पिछले 16 सालों में बिहार में अभूतपूर्व काम हुए हैं. शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य कई क्षेत्रों में बिहार विकास किया है, लेकिन नीति आयोग के नए तालिका की रिपोर्ट में उनके आंकड़े सही नहीं हैं. बिहार में बिजली, पानी सड़क और शराबबंदी पर काम हुआ है, उस पर नीति आयोग की नजर नहीं गई यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें- Corona Vaccination: बिहार में कोरोना की दूसरी डोज लीजिए और पाइए बंपर इनाम, तय समय में करना होगा ये काम, देखें तारीख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)